Saturday, January 2, 2021

Maruti Suzuki का जलवा जारी, दिसंबर 2020 में Hyundai, Tata, Kia ने बेचीं इतनी कारें January 02, 2021 at 02:06AM

नई दिल्ली।कोरोना संकट से बिगड़े हालात के बाद भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियां धीरे-धीरे मार्केट में पकड़ बना रही हैं और साल 2020 की चौथी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2020 के दौरान जहां कुछ कंपनियों ने काफी अच्छा किया, वहीं कुछ नुकसान में रहीं। इस दौर में Maruti Suzuki का जलवा जारी है और कंपनी ने दिसंबर 2020 में 1,40,754 कारें बेचीं, जो कि 3.67 पर्सेंट मंथली ग्रोथ के रूप में है और कुल मार्केट शेयर में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 47.40 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी इकलौती कंपनी है, जिसने पिछले महीने भी एक लाख से ज्यादा कारें बेचीं। वहीं दूसरे नंबर पर Hyundai, तीसरे नंबर पर Tata Motors, चौथे नंबर पर Mahindra & Mahindra और पांचवें नंबर पर Kia Motors है। ये सभी कंपनियां दिसंबर 2020 में कार सेल के मामले में टॉप 5 ऑटोमोबाइल कंपनियां रहीं। ये भी पढ़ें- मारुति की बादशाहत बरकरारMaruti Suzuki ने दिसंबर 2020 में 1,40,754 कारें बेचीं। इससे पहले नवंबर 2020 में कंपनी ने 1,35,775 कारें बेची थीं, यानी दिसंबर में मारुति सुजुकी ने 4,979 कारें ज्यादा बेचीं, जो कि 3.67 फीसदी के मंथली ग्रोथ के साथ है। वहीं Hyundai ने दिसंबर 2020 में भारत में 47,400 कारें बेचीं, जो कि दिसंबर महीने में अब तक की सबसे बड़ा रेकॉर्ड है। हालांकि, कंपनी ने नवंबर 2020 में 48,800 कारें बेची थीं, जिसके मुताबिक, ह्यूंदै को मंथली ग्रोथ के मामले में 2.87 पर्सेंट का नुकसान हुआ है। वहीं ह्यूंदै का मार्केट शेयर 17.04 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें- देसी कंपनियों का जलवाटाटा मोटर्स का भारतीय कार बाजार में प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है और कंपनी ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2020 में 23,546 कारें बेचीं, जो कि नवंबर 2020 के मुकाबले 1905 यूनिट ज्यादा है। कंपनी ने 8.80 पर्सेंट की मंथली ग्रोथ दर्ज कराई है। वहीं टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर भी अब 7.56 पर्सेंट हो गया है। भारत में देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अच्छा कर रही है और इस कंपनी ने बीते दिसंबर 2020 में कुल 16,182 कारें बेचीं। हालांकि कंपनी ने नवंबर 2020 में 2030 कारें ज्यादा बेचीं थी, ऐसे में महिंद्रा का दिसंबर में मंथली ग्रोथ 11.15 पर्सेंट नेगेटिव रहा है। महिंद्रा का भारतीय कार बाजार में शेयर 6.36 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें- Kia और बाकी कंपनियों का क्या रहा हालKia Motors ने दिसंबर 2020 के दौरान 11,818 कारें बेचीं, जो कि नवंबर 2020 के मु्काबले 9204 यूनिट कम है। दरअसल, फेस्टिवल सीजन में किआ मोटर्स ने खूब कारें बेची थीं, लेकिन दिसंबर में कंपनी की कार की बिक्री काफी कम हुई। भारतीय कार मार्केट में किआ मोटर्स का शेयर 7.34 पर्सेंट है। इसके बाद Renault ने दिसंबर 2020 में 9800 कारें बेचीं, Honda ने 8,638 कारें बेचीं, Toyota ने 7,487 कारें बेचीं, MG ने 4,010 कारें बेचीं। Volkswagen ने दिसंबर में 2,401 कारें बेचीं, जो कि मंथली ग्रोथ के मामले में 70 फीसदी ज्यादा है। बाद बाकी फोर्ड, निसान, जीप और स्कोडा जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारें बेचीं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment