Saturday, January 2, 2021

Kia Sonet SUV की नई प्राइस लिस्ट लीक, इतनी बढ़ रहीं सभी वेरियंट्स की कीमतें January 02, 2021 at 12:44AM

नई दिल्ली।किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में अपनी सबसे पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia sonet समेत सभी कारों की कीमतें नए साल के मौके पर बढ़ा रही हैं, जिसकी घोषणा कंपनी ने पिछले साल ही कर दी है। अब कंपनी साल 2021 की नई प्राइस लिस्ट जारी करने वाली है। इससे पहले ही किआ सॉनेट की बढ़ी कीमतों की लिस्ट लीक हो गई है, जिसके मुताबिक Kia sonet के अलग-अलग वेरियंट्स के प्राइस में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है और कंपनी जल्द दी इसकी घोषणा करने वाली है। हालांकि, कुछ वेरियंट्स के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। ये भी पढ़ें- 8 से 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरीलीक जानकारी के मुताबिक, Kia sonet के 1.0 लीटर turbo-petrol variants के दाम नहीं बढ़ेंगे, जबकि 1.2L Petrol वेरियंट के दाम 8000 से 10000 रुपये तक बढ़ जाएंगे। वहीं किआ सॉनेट के डीजल वेरियंट्स की कीमत में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। Kia Sonet के बेस वेरियंट HTE 1.2L Petrol की कीमत 8 हजार रुपय की बढ़ोतरी के बाद 6.79 लाख रुपये हो जाएगी। वहीं HTK 1.2L Petrol वेरियंट की कीमत 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद 7.69 लाख रुपये हो जाएगी। Kia sonet HTK+ 1.2L Petrol वेरियंट की कीमत 10 हजार रुपये बढ़ने के बाद 8.55 लाख रुपये हो जाएगी। ये भी पढ़ें- Turbo Petrol वेरियंट्स के दाम नहीं बढ़ेंगेKia Motors ने Kia Sonet Turbo Petrol इंजन वाले सभी वेरियंट कीमत में किसी तरह का इजाफा नहीं किया है। किआ सॉनेट के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर12.99 लाख रुपये तक है। वहीं इसके डीजल के हर वेरियंट्स के दाम 20 हजार रुपये तक बढ़ा दिए गए है, जिसके बाद Kia Sonet HTE Diesel वेरियंट की कीमत 8.25 लाख रुपये, HTK Diesel वेरियंट की कीमत 9.19 लाख रुपये, HTK+ Diesel वेरियंट की कीमत 9.69 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- डीजल वेरियंट्स की नई कीमतेंKia Sonet HTK+ AT Diesel वेरियंट की कीमत 10.59 लाख रुपये, HTX Diesel वेरियंट के दाम 10.19 लाख रुपये, HTX+ Diesel वेरियंट की कीमत 11.85 लाख रुपये, HTX+ DT Diesel वेरियंट की कीमत 11.95 लाख रुपये, GTX+ Diesel वेरियंट की कीमत 12.19 लाख रुपये, GTX+ DT डीजल वेरियंट की कीमत 12.29 लाख रुपये, GTX+ AT Diesel वेरियंट की कीमत 13.09 लाख रुपये और GTX DT AT Diesel वेरियंट की कीमत 13.19 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Kia Sonet के फीचर्सभारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार किआ सॉनेट लॉन्च के बाद से लगातार धमाल मचा रही है। इस कार में फीचर्स की भरमार है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नैविगेशन और लाइव ट्रैफिक अपडेट्स, वायरस प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, 7 स्पीकर वाला बोस का ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग जैसे ढेरों स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट ड्राइव, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ड रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम समेत ढेरों सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment