Wednesday, January 6, 2021

मारुति फैंस के लिए बुरी खबर, कंपनी ने कैंसल किया इस कार का लॉन्च January 06, 2021 at 08:11PM

नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वीकल्ज की डिमांड पिछल कुछ समय से बढ़ रही है। टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा और भी भारत में लॉन्च हुई हैं। अब मारुति, ह्यूंदै, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां बाजार में नए मॉडल्स लाने की तैयारी कर रही है। मारुति ने कैंसल किया इलेक्ट्रिक वैगनआर का लॉन्च इन सबके बीच खबर आ रही है मारुति ने अपनी पॉप्युलर कार वैगन आर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने का प्लान फिलहाल के लिए कैंसल कर दिया है। मारुति की यह कार भारत में बेहद पॉप्युलर है और इस खबर से फैंस काफी निराश जरूर होंगे। अन्य कारों के लॉन्च में भी देरी कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते कंपनियों को कंपोनेंट सप्लाई में परेशानी हो रही है। इस वजह से 2023 तक लॉन्च होने वाली कई कारों के लॉन्च में 3 से 6 महीने की देरी हो सकती है। इसमें भी शामिल है। टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज का इलेक्ट्रिक मॉडल इस साल लॉन्च कर सकती है। इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज को इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश गया था। कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन डीटेल का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि यह कंपनी के जिपट्रॉन पावरट्रेन के साथ आएगी, जिसमें एक परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर और लिथियम आयन बैटरी पैक शामिल है। इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज एक बार फुल चार्ज पर 250-300 किलोमीटर रेंज के साथ आएगी।

No comments:

Post a Comment