Wednesday, January 6, 2021

Hyundai ने 3 धांसू कारों के इन वेरियंट्स को किया डिस्कंटीन्यू, देखें कौन सी हैं कारें January 06, 2021 at 07:30AM

नई दिल्ली।Hyundai Motor India ने नए साल की शुरुआत में ही अपनी 3 पॉप्युलर कार के कुछ वेरियंट्स को डिस्कंटीन्यू यानी प्रोडक्शन और बिक्री बंद करने की घोषणा कर लोगों को चौंका दिया है। इन कारों में पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue 1.0L Turbo S MT के साथ ही हैचबैक सेगमेंट में Santro 1.1 MT Corporate, Santro 1.1 AMT Corporate, Grand i10 NIOS 1.2 MT Corporate, Grand i10 NIOS 1.2 AMT Corporate जैसी कारें हैं। ये भी पढ़ें- ये है कारणदरअसल, ह्यूंदै का कहना है कि इन तीनों पॉप्युलर कारों के इन वेरियंट्स की बिक्री बेहद कम होती है, ऐसे में उन्हें डिस्कंटीन्यू कर देना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। सेंट्रो और ग्रैंड आई10 निऑस के जिन वेरियंट्स को डिस्कंटीन्यू किया जा रहा है, वो सारे लिमिटेड ए़डिशन मॉडल थे और फेस्टिवल सीजन बीत जाने के बाद इन कारों की उतनी बिक्री नहीं हो रही है। ये भी पढ़ें- कंपनी ने सभी डीलरशिप को बता दिया है कि Venue, Santro और Grand i10 NIOS के इन वेरियंट्स के जितने स्टॉक हैं, उतनी ही बुकिंग करें, नहीं तो कुछ समय बाद इन कारों की बिक्री पूरी तरह बंद हो जाएगी। आप भी अगर इन कारों को खरीदने की सोच रहे हैं तो या तो जल्दी करें या खरीदने का विचार ही त्याग दें। ये भी पढ़ें- Hyundai Venue का कौन सा वेरियंटआपको बता दूं कि Hyundai Venue 1.0 लीटर Turbo S MT टर्बो पेट्रोल वेरियंट में सबसे अफॉर्डेबल कार है, जिसका एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस 8.52 लाख रुपये है। हालांकि, यही इंजन कंपनी SX और SX(0) वेरियंट में दे रही है। ह्यूंदै वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की काफी पॉप्युलर कार है और किआ सॉनेट के बाद इस कार की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। भारत में इस कार का Kia Sonet, Maruti Vitara Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300 और Ford EcoSport जैसी कारों से मुकाबला है। ये भी पढ़ें- साल 2021 में मचेगा धमालह्यूंदै ने फेस्टिवल सीजन में Hyundai Grand i10 Nios और Santro के Corporate Editions लॉन्च किए थे। इन कारों को कुछ ज्यादा कीमत के साथ पिछले साल लॉन्च किया गया था। हैचबैक सेगमेंट की इन दोनों कारों में फीचर्स की भरमार है। बीते दिसंबर में ह्यूंदै ने कार प्रोडक्शन के मामले में रेकॉर्ड बनाते हुए 70,000 से ज्यादा कारें चेन्नै स्थित प्लांट में बनाई। इस साल कंपनी ने प्रोडक्शन के साथ ही सेल और नई कार लॉन्च को लेकर सटीक योजना बनाई है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment