Tuesday, November 10, 2020

किआ सॉनेट को मिल रही जबरदस्त बुकिंग, सबसे ज्यादा बिक रहा ये वेरियंट November 10, 2020 at 09:18PM

नई दिल्ली। किआ मोटर्स इंडिया की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी () काफी पॉपुलर हो रही है। इस कार को सितंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर तक कार को 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी का कहना है कि इनमें से 60 फ़ीसदी बुकिंग 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल के लिए मिली है, जबकि बाकी 40 फ़ीसदी बुकिंग डीजल मॉडल को मिली है। ये ट्रांसमिशन पसंद कर रहे ग्राहक इंजन के अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि ग्राहक किस ट्रांसमिशन को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो बायर्स को क्लचलैस ट्रांसमिशन सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। आंकड़े रखते हुए कंपनी ने बताया है कि 20 फ़ीसदी डिमांड iMT वेरिएंट्स की रही, वहीं 26 फीसदी डिमांड DCT और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की रही है। इस तरह देखा जाए तो कुल 46 फ़ीसदी ग्राहकों को किआ सॉनेट का क्लचलैस ट्रांसमिशन चाहिए। वहीं, आकड़ों से यह भी साफ है कि 54 फीसदी ग्राहकों को किआ सॉनेट का मैनुअल ट्रांसमिशन खरीदना है। Kia Sonet का इंजन और ट्रांसमिशन किआ ने इस कार को 3 इंजन और 5 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उतारा है। कार 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ आती है। वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT, 6 स्पीड iMT और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

No comments:

Post a Comment