Tuesday, November 10, 2020

Hero Xtreme 200S BS6 नए अवतार में भारत में लॉन्च, पावरफुल और स्पोर्टी November 10, 2020 at 03:38AM

नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में हीरो एक्सट्रीम 200एस का बीएस6 वेरियंट लॉन्च कर दिया है। हीरो की इस धांसू बाइक के नए अवतार को BS6 कंप्लायंट oil cooled इंजन और LED हेडलैंप्स के साथ ही Auto Sail जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 वेरियंट को भारत में 1,15,715 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- हीरो एक्सट्रीम 200एस को नए अवतार के साथ ही नए कलर वेरियंट पर्ल फेडलेस वाइट में भी लॉन्च किया गया है, जिससे यह बाइक और ज्यादा आकर्षक दिखती है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल हीरो एक्सट्रीम 200एस 98,500 रुपये में लॉन्च की थी, इस तरह इसके बीएस6 वेरियंट की कीमत 17 हजार रुपये ज्यादा है। ये भी पढ़ें- हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 डिजाइन और पावर के मामले में पहले वाले वेरियंट से ज्यादा अच्छी लगती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में युवाओं को आकर्षित करेगी, इसलिए इसका डिजाइन बेहद स्पोर्टी रखा गया है। ये भी पढ़ें- नया इंजनHero Xtreme 200S BS6 की इंजन क्षमता की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 200 सीसी बीएस-VI प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्स्टशन इंजन रखा है, जो 8500 आरपीएम पर 17.5 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 16.4 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। चूंकि यह बाइक काफी तेज भागने में सक्षम है, इसलिए एयर कुल्ड इंजन से बाइक के परफॉर्मेंस और इंजन पर विशेष फर्क नहीं पड़ेगा। हीरो एक्सट्रीम 200एम के इस नए अवतार में 7 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस और 276 एमएम फ्रंट डिस्क और 220 एमएम रियर डिस्क ब्रेक भी है। ये भी पढ़ें- और क्या हैं खूबियांस्पोर्ट्स रेड, पैंथर ब्लैक औप नए पर्ल फेडलेस वाइट कलर में उपलब्ध इस बाइक में एक खास बात ये भी है कि इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है, जिसकी मदद से आप इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर नेविगेशन या अन्य फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही ट्विन एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, ऑटो सेल टेक्नॉलजी, एंटी स्लिप सीट जैसी खूबियां हैं। हीरो की इस धांसू बाइक में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें सर्विस रिमाइंडर और गियर इंडीकेटर जैसे फीचर्स हैं। पुरानी हीरो एक्सट्रीम 200एस में ये फीचर है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment