Friday, October 2, 2020

10 लाख से कम में आईमहिंद्रा थार 2020, फीचर्स हैं दमदार October 01, 2020 at 09:21PM

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉप्युलर ऑफ-रोड एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है। 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी जयंती के मौके पर सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार 2020 9.8 लाख रुपये प्राइस के साथ लॉन्च की गई है। वहीं एलएक्स ट्रिम के टॉप मॉडल की कीमत 12.95 लाख रुपये रखी गई है. इसके साथ ही नई महिंद्रा थार की बुकिंग भी शुरू हो गई है। एक नवंबर से थार की डिलिवरी शुरू होगी. नई महिंद्रा थार में पुरानी महिंद्रा थार की अपेक्षा काफी कॉस्मेटिक बदलाव किए गए है, जिससे यह लुक के मामले में और पावरफुल दिखती है। कस्टमर अपनी पसंद के अनुसार इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। भारत में महिंद्रा थार 4 सीटर और 6 सीटर सीटिंग लेआउट ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई है। महिंद्रा थार 2020 3 ट्रिम के साथ उपलब्ध होगी, जो कि LX, AX और AX(O) है. पहले जानकारी दी गई थी कि महिंद्रा थार सिर्फ LX और AX ट्रिम के साथ आएगी। AX(O) वैरिएंट पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ है। सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी लॉन्च की गई है, जिसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बीएस6 इंजन हैं और इस कार का दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। ये भी पढ़ें- सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार में फीचर्स की भरमारसेकेंड जेनरेशन महिंद्र थार के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसे 9 वैरिएंट्स और रेड रेज, गैलक्सी ग्रे, मिस्टिक कॉपर, रॉकी बेज, नैपोली ब्लैक और ऐक्वामरीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। नई महिंद्रा थार में mHAWK 130 साइड बैज देखने में जबरदस्त है। दरअसल, mHAWK इंजन कैपिसिटी है, जिससे इस ऑफ-रोड एसयूवी की पावर का पता चलता है। महिंद्रा थार 2020 में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एडजस्टेबल सीट, रूफ माउंटेड स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, स्टीयरिंग माउंटेड क्रंटोल, एबीएस, ईबीडी, हिल कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर, इलेक्ट्रोनिक मल्टी ट्रिप मीटर समेत कई अन्य आकर्षक फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- महिंद्रा थार में स्क्वॉयर एलईडी टेल लाइट्स, 5 स्पोक अलॉय वील्स समेत अन्य फीचर्स हैं, जो इसके एक्सटीरियर को काफी जानदार बनाते हैं। साल 2022-23 तक महिंद्रा थार का 5 डोर ऑप्शन भी मार्केट में आ जाएगा, जिसे खासकर भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किए जाने की संभावना है। भारत में महिंद्रा थार की टक्कर फोर्स गुरखा जैसी ऑफ रोड एसयूवी से होगी। लॉन्च के साथ ही महिंद्रा थार की पहली यूनिट दिल्ली के आकाश मिंडा को सौंप दी गई है। आकाश मिंडा ने महिंद्रा थार की पहली यूनिट 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम की थी।

No comments:

Post a Comment