Thursday, October 1, 2020

'नए अवतार' में आई सुजुकी जिक्सर, अब पहले से ज्यादा धांसू लुक September 30, 2020 at 10:10PM

नई दिल्ली. सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने गुरुवार एक अक्टूबर को अपनी पॉप्युलर जिक्सर सीरीज ( Series) की बाइक्स को नए और आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है और इनकी कीमतों में थोड़ा बदलाव किया है। सुजुकी कंपनी ने 100 साल पूरे होने के मौके पर जिक्सर सीरीज की बाइक एसएफ 250 () को नए Triton Blue और Silver कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। वहीं सुजुकी जिक्सर 250 () को Metallic Triton Blue कलर में लॉन्च किया गया है। नए कलर ऑप्शंस में Gixxer SF और जिक्सर सेगमेंट सुजुकी ने जिक्सर एसएफ और जिक्सर सेगमेंट को भी नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है और ये हैं Pearl Mira Red और Metallic Triton Blue। ये सभी बाइक्स अब नए कलर ऑप्शंस के साथ ही पहले से मौजूद कलर ऑप्शंस के साथ बिकेंगी। सुजुकी ने जिक्सर सीरीज की इन बाइक्स के प्राइस में भी बढ़ोतरी की है। जिक्सर सीरीज की इन बाइक्स के ग्राफिक्स में भी बदलाव हुआ है, जिससे इनका लुक्स बेहतर हो गया है. यह भी पढ़ें- नए कलर ऑप्शंस में लॉन्च सुजुकी जिक्सर नेक्ड सेगमेंट की कीम में 560 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और पर्ल मीरा रेड कलर ऑप्शन वाली नेक्ड सुजुकी जिक्सर अब 1,14,500 रुपये में बिकेगी। वहीं, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और पर्ल मीरा रेड कलर ऑप्शन वाली सुजुकी जिक्सर एसएफ सेगमेंट की बाइक्स में 1,030 की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद उसकी कीमत अब 1,24,970 रुपये हो गई है। अब जिक्सर एसएफ की कीमत जिक्सर मोटोजीपी वैरिएंट इतनी हो गई है। मेटालिक मैटल ब्लैक और मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू रंगों में उपलब्ध जिक्सर 250 की कीमत 1,65,44 रुपये है। वहीं मेटालिक मैटल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और ट्रिटॉल ब्लू/सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध जिक्सर एसएफ 250 की कीमत 1,76,140 रुपये है। ये कीमतें दिल्ली स्थित एक्स शो रूम की हैं। यह भी पढ़ें- जानें सुजुकी जिक्सर सीरीज की बाइक्स की खासियतसुजुकी जिक्सर सीरीज की बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो Suzuki Gixxer SF 250 और Gixxer 250 सुजुकी ऑयल कुलिंग सिस्टम टेक्नॉलजी पर डेवलप की गई है, जो कि 249 सीसी की बाइक है। इन दोनों बाइक में सिंगल सिलिंडर SOHC इंजन लगा है, जो 26.1 एचपी पावर और 22.2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों बाइक्स में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और डुअल चैनल एबीएस है। वहीं नेक्ड जिक्सर सेगमेंट 155 सीसी की बाइक है, जो कि एयर कुल्ड फ्लूल इंजेक्टेड इंजन से लैस है और यह 13.4 एचपी पावर और 13.8 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। नेक्ड जिक्सर 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। इसके साथ ही इन सभी सेगमेंट में फुल एलईडी हेडलेंप और टेल लेंप समेत अन्य फीचर्स हैं।

No comments:

Post a Comment