Thursday, October 1, 2020

धांसू फीचर के साथ आई रेनॉ की नई क्विड, जानें कीमत October 01, 2020 at 12:53AM

नई दिल्ली.रेनॉ इंडिया ने गुरुवार को भारत में अपने पॉप्युलर कार सेगमेंट क्विड के नए वर्जन क्विड नियोटेक एडिशन को लॉन्च कर दिया, जो कि डुअल टोन के साथ है। कंपनी ने नियोटेक एडिशन 4.29 लाख रुपये में लॉन्च की है। वहीं, इसके एएमटी स्ट्रीम की कीमत 4.83 रुपये है। क्विड की अब तक 3.5 लाख यूनिट बिक चुकी है, इसी मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने क्विड का नया एडिशन बाजार में उतारा है, जो लुक के मामले में मौजूदा क्विड से बेहतर है। क्विड सेगमेंट की नई कार यानी क्विड नियोटेक एडिशन की कीमत पुरानी कार से करीब 30,000 रुपये ज्यादा है। इस लिमिटेड एडिशन कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर पर खास जोर दिया गया है और डुअल टोन कलर की वजह से यह बेहद आकर्षक दिखती है। कंपनी ने यूथ की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस कार का लुक बेहतर करने की कोशिश की है। इंजन ऑप्शन और फीचर्सक्विड नियोटेक एडिशन के इंजन की बात करें तो यह पेट्रोल इंजन में 0.8 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) 1.0 लीटर एमटी के साथ ही 1.0 लीटर एएमटी ऑप्शन के साथ है। 799 सीसी वाला 0.8 लीटर इंजन 5 गियरबॉक्स के साथ है, जो 53 बीएचपी पावर और 72 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं 999 सीसी वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है, जो 67 बीएचपी पावर के साथ 91 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- क्विड नियोटक एडिशन की सबसे खास बात ये है कि इसमें डुअल टोन कलर ऑप्शन है, जो कि इस प्राइस रेंज में सेगमेंट फर्स्ट कार है। कोई भी कंपनी इस प्राइस रेंज में डुअल टोन कलर कार ऑफर नहीं कर रही है। कस्टमर अपनी पसंद के अनुसार Zanskar Blue body के साथ with Silver roof या Silver body के साथ Zanskar Blue roof का ऑप्शन चुन सकते हैं। रेनॉ क्विड नियोटेक एडिशन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, मैनुअल एसी, पावर सॉकेट, ड्राइवर साइड एयरबैग समेत अन्य खासियत हैं. रेनॉ क्विड की टक्कर मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति सुजुकी एसप्रेसो और डैटसन रेडी गो जैसी कार से है।

No comments:

Post a Comment