Thursday, September 24, 2020

बिना खरीदे घर ले जाएं नई Maruti Suzuki कार, इन शहरों में शुरू हुई सर्विस September 23, 2020 at 11:28PM

नई दिल्ली। इस साल जुलाई में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने सब्सक्राइब प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इसके तहत कोई भी ग्राहक मारुति सुजुकी की नई कार को लीज पर ले सकता है। इस प्रोग्राम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बेंगलुरु और गुरुग्राम में शुरू किया गया था। हालांकि अब इसे दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद) में भी लॉन्च कर दिया गया है। सब्सक्राइब प्रोग्राम के तहत मिलने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज, और XL6 शामिल हैं। क्या है सर्विस? इस सर्विस के तहत ग्राहक 12 से 48 महीने तक के समय तक के लिए कार को लीज पर ले सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में रहते हैं और मारुति सुजुकी स्विफ्ट LXi को 48 महीने के लिए लेना चाहते हैं तो इसका मासिक शुल्क 14,463 रुपये रहेगा। इस रकम में टैक्स भी शामिल हैं। खास बात है कि ग्राहकों को मेंटेनेंस, जीरो डेप इंश्योरेंस और 24x7 रोडसाइड असिस्टेंट की सुविधा भी साथ में दी जा रही है। सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाने के बाद ग्राहक चाहें तो कार को अपग्रेड कर सकते हैं, सर्विस को एक्सटेंड करा सकते हैं या फिर उसी कार को मार्केट प्राइस पर खरीद सकते हैं। कोई डाउन पेमेंट नहीं खास बात है कि कार लीज पर लेने के लिए कोई डाउनपेमेंट नहीं देना होगा। कार लेने के लिए आपको उसका वेरियंट और लीज टेन्योर चुनकर जरूरी फॉर्म भरना होगा। ऐप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद 15 दिन के भीतर आपको कार मिल जाएगी।

No comments:

Post a Comment