Monday, September 21, 2020

डीजल इंजन वाली 3 सबसे धांसू हैचबैक कारें, जानें पूरी डीटेल September 21, 2020 at 04:18AM

नई दिल्ली भारत में धीरे धीरे पेट्रोल कारों का क्रेज बढ़ रहा है। बीते कुछ समय में लोग पेट्रोल कारों पर पहले की अपेक्षा ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं। इसका एक कारण है पेट्रोल कार अब पहले की तुलना में ज्यादा अच्छा माइलेज ऑफर करती है पर फिर भी अभी डीजल कारों की भारत में काफी डिमांड है। यहां हम आपको डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं जो आप भारतीय बाजार में खरीद सकते हैं। टाटा अल्ट्रॉज भारत की सबसे सेफ हैचबैक कार है। इस कार को ग्लोबल NCAP टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली थी। अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है। इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है। फोर्ड फीगो यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ आती है। नई फोर्ड फिगो तीन इंजन ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है। एक 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 95 bhp का पावर और 120 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 121 bhp का पावर और 150 Nm टॉर्क जनरेट करता है। फिगो का डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 99 bhp का पावर और 215 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्‍पीड मैन्‍युअल और 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन उपलब्‍ध है। आ रही नई ह्यूंदै i20 यह हैचबैक कार जल्द ही डीजल इंजन के साथ आने वाली है। यह कार 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी जो 99 bhp पावर और 240Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।

No comments:

Post a Comment