Monday, September 21, 2020

आ रहा होंडा का नया दमदार स्कूटर, जानें इसके डीटेल September 21, 2020 at 08:29PM

नई दिल्ली होंडा का सबसे बड़ा और दमदार स्कूटर आ रहा है। होंडा ने अपने इस नए स्कूटर Forza 750 का नया टीजर विडियो रिलीज किया है। नए टीजर विडियो में फोर्जा रेंज के नए मैक्सी-स्कूटर Forza 750 के कई डीटेल्स सामने आए हैं। टीजर विडियो से पता लगता है कि नए मैक्सी-स्कूटर में इंजन पुश टू स्टार्ट/स्टॉप बटन होगा। साथ ही, स्कूटर में फुली डिजिटल और कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो कि स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, एवरेज फ्यूल कंज्प्शन, गियर पोजिशन इंडीकेटर और क्लॉक जैसी इंफॉर्मेशन को शो करेगा। यह भी पढ़ें- स्कूटर में होंगे कुछ ऐसे धांसू फीचर नए होंडा फोर्जा 750 स्कूटर में टू-वीलर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन्स पेयर करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी। होंडा के इस नए स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल और म्यूजिक मैनेजमेंट जैसे दूसरे फीचर्स भी होंगे। स्कूटर में डेडिकेटेड मोबाइल ऐप्लीकेशन दिया जा सकता है, जो कि सर्विस इंटरवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग जैसे डेटा को शो करेगा। होंडा को अभी नए फोर्जा 750 स्कूटर के इंजन डीटेल्स की घोषणा करनी है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आएगा स्कूटर टीजर वीडियो से पता लगता है कि आने वाले मैक्सी स्कूटर में अलग-अलग राइडिंग मोड्स होंगे। जहां तक स्कूटर के कॉस्मेटिक्स की बात है तो इसमें LED DRL और स्टायलिश LED टेललैंप के साथ ट्विन LED हेडलैंप समेत फुल LED लाइटिंग दी गई है। स्कूटर की स्टायलिंग कुल मिलाकर स्पोर्टी होगी, जो कि दूसरे फोर्जा मॉडल्स से मिलती-जुलती होगी। नया होंडा फोर्जा 750 स्कूटर 14 अक्टूबर को पेश होगा और इसके बाद यह इंटरनेशनल मार्केट्स में आएगा। जहां तक इंडियन मार्केट की बात है तो कंपनी आने वाले महीनों में Forza 300 स्कूटर ला सकती है।

No comments:

Post a Comment