Saturday, September 5, 2020

29 साल बाद बाजार में वापसी कर रही ये धांसू SUV, आधुनिक फीचर्स से लैस होगी कार September 04, 2020 at 09:13PM

नई दिल्ली अमेरिकन SUV मेकर कंपनी ने साल 1962 में एसयूवी लॉन्च की थी। इस कार को कंपनी ने साल 1991 में बंद कर दिया था। ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह पहली 4WD SUV थी। अब कंपनी ने 29 साल बाद इस आइकॉनिक कार को दोबारा बाजार में उतारने का फैसला किया है। कंपनी ने इस कार का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया है जो प्रॉडक्शन रेडी है। जल्द शुरू होगा प्रॉडक्शन जीप की इस एसयूवी का प्रॉडक्शन जल्द ही शुरू किया जा सकता है और अगले साल से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसे मिशिगन के FCA वॉरेन प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। यह कार और को टक्कर देगी। दमदार है लुक यह कार एक बोल्ड प्रोफाइल के साथ आती है। यह कार बाइ फंक्शनल LED प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ आती है। कार के रियर में Wagoneer ब्रैंडिंग नजर आती है। कार में 24 इंच मल्टिस्पोक वील्ज दिए गए हैं। कार में पुराने मॉडल की तरह ही फ्लैट रियर और साइड प्रोफाइल दी गई है। धांसू है इंटीरियर इस कार के इंटीरियर में बेहद आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। कार में 7 इंफोटेंटमेंट स्क्रीन दी गई हैं। कार 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 12.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले सेंट्रल कंसोल पर दिया गया है। इसके अलावा कार में 10.25 इंच के 2 डिस्प्ले और दिए गए हैं वहीं रियर में भी 3 डिजिटल स्क्रीन दिए गए हैं। इस एसयूवी में McIntosh ऑडियो सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ 23 स्पीकर और 24 चैनल एम्प्लिफायर दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment