Saturday, September 5, 2020

Royal Enfield की 4 धांसू बाइक्स भारत में होंगी लॉन्च, जानें डीटेल September 04, 2020 at 11:56PM

नई दिल्ली भारत में अपनी बाइक्स की नई रेंज लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस साल के अंत तक भारत में 4 नई बाइक्स ला सकती है। इन बाइक्स को कंपनी अपने नए प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च कर सकती है। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत में काफी पॉप्युलर हैं। कंपनी की नई बाइक्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। 350cc इंजन के साथ आएंगी 3 नई बाइक कंपनी 350cc सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ 3 नई बाइक भारत में पेश करेगी जो मौजूदा क्लासिक और थंडरबर्ड रेंज को रिप्लेस करेगी। कंपनी नई क्लासिक 350 लॉन्च करेगी। इसके अलावा Meteor के साथ 350cc की क्रूजर बाइक (नई थंडरबर्ड) भी लॉन्च करेगी। 650cc इंजन वाली बाइक की टेस्टिंग 350cc के अलावा कंपनी 650cc इंजन के साथ भी एक बाइक लाने की तैयारी कर रही है। यह बाइक 650cc के पावरफुल ट्विन सिलिंडर इंजन के साथ आएगी। फैंस को इस बाइक बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले भारत में और बाइक्स लॉन्च हो चुकी हैं। कंपनी की नई 650cc बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह बाइक से मिलती-जुलती हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक नई मोटरसाइकल पूरी तरह अलग फ्रेम पर आ सकती है क्योंकि साइड में दी गई मेटल ट्यूबिंग 650cc Twins अलग दिख रही है। इसके अलावा रियर शॉक्स भी अलग तरह से प्लेस किए गए हैं। ब्रिटेन में लॉन्च हुआ क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक एडिशन कंपनी ने हाल ही में Classic 500 Tribute ब्लैक लिमिटेड-एडिशन मॉडल ब्रिटेन में लॉन्च किया है और यह केवल 1,000 यूनिट्स तक ही सीमित है। इस बाइक की 1,000 यूनिट्स में से 210 यूनिट्स यूके लिए रिजर्व्ड रखी गई हैं। इस बाइक के ब्लैक एडिशन को और ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देने के लिए इसे टू-टोन मैट ब्लैक और ग्लॉस ब्लैक कलर के साथ यूनीक पेंट स्कीम दी गई है।

No comments:

Post a Comment