Wednesday, August 19, 2020

Kia Sonet की प्री-बुकिंग हुई चालू, 25 हजार रुपये में करें बुक August 19, 2020 at 08:24PM

नई दिल्ली किआ मोटर्स की 4 मीटर से छोटी एसयूवी Sonet सितंबर 2020 में इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी। के लॉन्च से पहले कंपनी ने 20 अगस्त से अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट SUV की ऑफिशल प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक खरीदार कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या किआ मोटर्स डीलरशिप में इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहक 25,000 रुपये के पेमेंट पर सॉनेट की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। Kia Sonet का इनसे होगा मुकाबला Kia Sonet का ग्लोबल डेब्यू 7 अगस्त 2020 को हुआ था और अब सितंबर में इसके लॉन्च की तैयारी है। Sonet कंपनी की पहली 4 मीटर से छोटी गाड़ी होगी। इंडियन मार्केट में Kia Sonet का मुकाबला ह्यूंदै वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा XUV300 और निसान की आने वाली कार Magnite से होगा। यह भी पढ़ें- Kia Sonet में होंगे कई क्लास-लीडिंग फीचर सेल्टॉस की तरह ही सॉनेट GT Line और Tech Line दो ट्रिम ऑप्शंस में आएगी। किआ मोटर्स का कहना है कि सॉनेट में वेंटिलेटेड सीट्स, बॉश सराउंड ऑडियो सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच HD टचस्क्रीन, वायरस प्रोटेक्शन के साथ इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट लाइटिंग, कूलिंग फंक्शन के साथ मोबाइल फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग जैसे क्लास-लीडिंग फीचर्स होंगे। यह भी पढ़ें- 57 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगी सॉनेट सेल्टॉस और कॉर्निवाल की तरह ही Kia Sonet में 57 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ कंपनी की UVO कनेक्ट टेक्नॉलजी होगी। इसमें वॉइस असिस्ट और मैप्स के लिए ओवर-द-एयर अपडेट्स मिलेंगे। किआ सॉनेट का प्लैटफॉर्म और इंजन ऑप्शंस ह्यूंदै वेन्यू जैसा ही है। सॉनेट 4 इंजन ऑप्शंस में आ सकती है। सॉनेट में 7 स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक, 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और इंटेलीजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन आ सकता है। किआ सॉनेट का एक्स-शोरूम प्राइस 7 लाख से 12 लाख रुपये के बीच हो सकता है।

No comments:

Post a Comment