Wednesday, August 19, 2020

धांसू फीचर्स वाली BMW की नई कार, जानें कितनी है कीमत August 19, 2020 at 05:17AM

नई दिल्ली बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने बुधवार को Gran Turismo शैडो एडिशन के लॉन्च की घोषणा की है। नए शैडो एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 42.50 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू की यह कार ऐल्पाइन वाइट, मेल्बर्न रेड मटैलिक, ब्लैक सैफाइअर मटैलिक और एस्टोरिल ब्लू मटैलिक इन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। शैडो एडिशन का प्रॉडक्शन बीएमडब्ल्यू के चेन्नई प्लांट में किया गया है। 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार जर्मन लग्जरी कार कंपनी BMW का कहना है कि 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन सीमित संख्या में उपलब्ध होगा और यह पेट्रोल इंजन से पावर्ड होगा। शैडो एडिशन 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर ट्विन पावर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से पावर्ड है जो कि 252bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 1,450-4,800 rpm पर 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह भी पढ़ें- कार में है 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कार में स्टीयरिंग वील माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। BMW 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन 9 स्लैट्स के साथ किडनी ग्रिल, LED हेडलैंप्स और टेल-लैंप्स जैसे ग्लॉसी-ब्लैक फिनिश्ड डिजाइन एलीमेंट्स के साथ आया है। इसमें 18 इंच स्टार-स्पोक एलॉय वील्स दिए गए हैं, जिनमें जेट ब्लैक फिनिश दी गई है। केबिन के भीतर 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन में एल्युमीनियम डोर सिल प्लेट्स, M स्पोर्ट्स लेदर स्टीयरिंग वील, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रोम्ड एयर-कॉन वेंट्स दिए गए हैं। कार में यूनिवर्सल वायरलेस चार्जिंग, कॉम्प्लीमेंट्री अक्सेसरीज के रूप में दी गई है। यह भी पढ़ें- शैडो एडिशन में दिए गए हैं 6 एयरबैग्स अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन में 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, डायनामिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। इसमें टच फंक्शन के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि BMW नैविगेशन सिस्टम पर बेस्ड है।

No comments:

Post a Comment