Thursday, August 6, 2020

TVS अपाचे हुई महंगी, जानें इसकी नई कीमत August 06, 2020 at 02:08AM

नई दिल्ली मोटर कंपनी की पॉप्युलर बाइक महंगी हो गई है। कंपनी ने एक बार फिर इसकी कीमत बढ़ा दी है। इस बार इसके दाम में 1,050 रुपये का इजाफा हुआ है। यह बाइक दो वेरियंट- ड्रम और डिस्क में आती है। कीमत में इजाफे के बाद ड्रम वेरियंट का दाम अब 1.04 लाख और डिस्क वेरियंट का 107,050 रुपये हो गया है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद ने Apache RTR 160 4V की कीमत में यह दूसरी बार बढ़ोतरी की है। इससे पहले मई में इस बाइक का दाम 2 हजार रुपये बढ़ाया गया था। तब इसके ड्रम वेरियंट की कीमत 102,950 रुपये और डिस्क वेरियंट की 1.06 लाख रुपये हो गई थी। पावर अपाचे RTR 160 4V बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट 159.7 cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 8250 rpm पर 16.02 PS की पावर और 7250 rpm पर 14.12 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 8,000 rpm पर 16.6 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। सस्पेंशन और ब्रेकिंग सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। इसके फ्रंट में 270mm डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड है। रियर में डिस्क वेरियंट में 130mm डिस्क ब्रेक और ड्रम वेरियंट में 130mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक सिंगल-चैनल एबीएस से लैस है। टीवीएस की यह बाइक तीन कलर ऑप्शन- रेसिंग रेड, मेटैलिक ब्लू और नाइट ब्लैक में आती है।

No comments:

Post a Comment