Thursday, August 6, 2020

यामाहा की धांसू बाइक हुई महंगी, जानें नया दाम August 05, 2020 at 10:11PM

नई दिल्ली की पॉप्युलर Yamaha महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 2100 रुपये बढ़ा दी है। दाम में इजाफे के बाद अब इस बाइक की कीमत 1.47 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच हो गई है। यामाहा ने वेबसाइट पर मोटरसाइकल की नई कीमत अपडेट कर दी हैं। यामाहा YZF-R15 V3.0 तीन कलर ऑप्शन में आती है, जिनमें थंडर ग्रे, रेसिंग ब्लू और डार्क नाइट कलर शामिल हैं। अब इनकी नई कीमत क्रमश: 1,47,900 रुपये, 1.49 लाख और 1.50 लाख रुपये हो गई है। यामाहा ने दिसंबर 2019 में YZF-R15 V3.0 बाइक का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था। तब इसकी कीमत 1.45 लाख से 1.47 लाख रुपये के बीच थी। बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद बाइक की कीमत में यह दूसरी बार इजाफा हुआ है। इससे पहले यामाहा ने मई में इस मोटरसाइकल के दाम 1 हजार रुपये तक बढ़ाए थे। इंजनकीमत में इजाफे के अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यामाहा YZF-R15 V3.0 मोटरसाइकल में 155cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम वाला यह इंजन 10,000 rpm पर 18.3hp की पावर और 8500 rpm पर 14.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्सयामाहा YZF-R15 V3.0 के प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जर और स्लिपर क्लच जैसे फीचर मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 282 mm डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है।

No comments:

Post a Comment