Tuesday, August 4, 2020

मैग्नाइट SUV अंदर से होगी कुछ ऐसी, देखें तस्वीरें August 04, 2020 at 02:06AM

नई दिल्लीनिसान ने अपनी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite के कॉन्सेप्ट मॉडल से पिछले महीने पर्दा उठाया था। तब कंपनी ने इसके एक्सटीरियर की झलक दिखाई थी। अब कंपनी ने Nisaan Magnite कॉन्सेप्ट मॉडल के इंटीरियर की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों से इस नई एसयूवी के काफी डीटेल सामने आ गए हैं। की ऑफिशल तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आएगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और गियर इंडिकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल और सेंट्रल टनल माउंटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलेंगे। निसान की इस छोटी एसयूवी में रियर सीट्स के लिए अजस्टेबल हेडरेस्ट, जबकि फ्रंट सीट्स के लिए फिक्स हेडरेस्ट दिए गए हैं। एसयूवी में फ्रंट और रियर सेंटर आर्म रेस्ट भी हैं। ड्यूल-टोन थीम, सेल्फ पैटर्न्ड स्टाइल डैशबोर्ड, एयर वेंट्स के चारों ओर क्रोम फिनिश और क्रोम डोर हैंडल जैसी खूबियां मैग्नाइट एसयूवी के इंटीरियर की अपील को बेहतरीन बनाती हैं। निसान मैग्नाइट का फाइनल मॉडल (मार्केट में लॉन्च होने वाला) काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह होगा। कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह फाइनल मॉडल भी अपराइट स्टैंस, क्रोम ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, ब्लैक ए-पिलर्स और कंट्रास्ट रूफ के साथ आएगा। इंजन मैग्नाइट एसयूवी के इंजन डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 99bhp की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा मैग्नाइट के लोअर वेरियंट्स में 71bhp पावर और 96Nm टॉर्क वाला 1.0-लीटर नेचुरली-ऐस्परेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। लॉन्चिंग और कीमतनिसान मैग्नाइट अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास होगी। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी। इसके अलावा इसका मुकाबला रेनॉ काइगर और किआ सॉनेट जैसी आने वाली एसयूवी से भी होगा।

No comments:

Post a Comment