Tuesday, August 4, 2020

क्रेटा का नंबर-1 पर कब्जा, देखें टॉप 5 SUV August 03, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली।Hyundai Creta इंडियन मार्केट में जबरदस्त पॉप्युलर है। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में लंबे समय से इसका दबदबा है। किआ सेल्टॉस की लॉन्चिंग के बाद कुछ समय के लिए क्रेटा सेल्स के मामले में नंबर-1 से नीचे खिसक गई थी, लेकिन नई क्रेटा के आने के बाद इस एसयूवी ने फिर से नंबर-1 पर कब्जा कर लिया है। जुलाई 2020 में भी ह्यूंदै क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही। यहां हम आपको जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 मिड-साइज एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।

टाटा मोटर्स की यह एसयूवी जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। जुलाई 2020 में 985 टाटा हैरियर बिकी हैं। पिछले साल के मुकाबले इस एसयूवी की बिक्री इस साल जुलाई में 33 पर्सेंट बढ़ी है। जुलाई 2019 में 740 यूनिट हैरियर बिकी थी।

एमजी मोटर की यह एसयूवी 2,023 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। जुलाई 2019 में 1,508 यूनिट हेक्टर बिकी थी, जिसके मुकाबले इस बार इस एसयूवी की सेल्स करीब 34 पर्सेंट ज्यादा रही।

महिंद्रा की यह पॉप्युलर एसयूवी टॉप 5 की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पिछले महीने 3,135 यूनिट स्कॉर्पियो की बिक्री हुई है, जो जुलाई 2019 के मुकाबले करीब 9 पर्सेंट ज्यादा है। पिछले साल जुलाई में 2,864 यूनिट स्कॉर्पियो बिकी थी।

किआ मोटर्स की यह एसयूवी जुलाई में भारतीय बाजार में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी है। पिछले महीने 8,270 यूनिट सेल्टॉस बिकी हैं।

ह्यूंदै क्रेटा 11,549 यूनिट बिक्री के साथ जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही। जुलाई 2019 के मुकाबले इस साल क्रेटा की बिक्री करीब 75 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल जुलाई में 6,585 यूनिट क्रेटा सेल हुई थी।

सोर्स


पढ़ें: आ रही नई मारुति सिलेरियो, SUV जैसा होगा लुक


No comments:

Post a Comment