Sunday, July 19, 2020

₹52 हजार में आया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खूबियां July 19, 2020 at 02:35AM

नई दिल्ली।इलेक्ट्रिकल कम्पोनेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी RR Global के मालिकाना हक वाली BGauss ने अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स BGauss A2 और BGauss B8 की कीमत का खुलासा कर दिया है। ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर कई वेरियंट में उपलब्ध हैं। इनमें BGauss A2 कंपनी का कम कीमत वाला, जबकि BGauss B8 ज्यादा दाम वाला ई-स्कूटर है। यहां हम आपको BGauss के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, यानी A2 के बारे में डीटेल में बता रहे हैं।

BGauss A2 स्लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर दो वेरियंट- लेड एसिड और लिथियम आयन में उपलब्ध है।

BGauss A2 में 250-वाट का मोटर दिया गया है। स्कूटर के लेड एसिड वेरियंट में 22.3 AH लेड एसिड बैटरी और लिथियम आयन वेरियंट में 1.29 KW लिथियम आयन बैटरी दी गई है।

A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लेड एसिड वेरियंट की बैटरी 5-6 घंटे में 0-80 पर्सेंट, जबकि 7-8 घंटे में 0-100 पर्सेंट चार्ज होगी। वहीं, लिथियम आयन वेरियंट की बैटरी 1 घंटा 45 मिनट में 0-80 पर्सेंट, जबकि 2 घंटे 15 मिनट में 0-100 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी।

कंपनी का दावा है कि A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरियंट एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक चलेंगे। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

BGauss के इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरियंट में 10-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों वेरियंट में दोनों तरफ 180 mm डिस्क ब्रेक हैं। A2 के दोनों वेरियंट रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं।

फीचर्स की बात करें, तो BGauss A2 में आपको साइड स्टैंड सेंसर, रिवर्स असिस्ट, USB चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक-अनलॉक और फाइंड योर वीइकल जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मोबाइल ऐप सपॉर्ट के साथ आता है।


पढ़ें: धांसू इलेक्ट्रिक SUV, फुल चार्ज पर चलेगी 500 km

BGauss A2 के लेड एसिड वेरियंट की कीमत 52,499 रुपये और लिथियम आयन वेरियंट की 67,999 रुपये है। 3 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया जा सकता है। बता दें कि अभी इसकी बुकिंग बेंगलुरु, चेन्नै, हैदराबाद और पनवेल के लिए शुरू हुई है।


पढ़ें: नए अवतार में आ रही दमदार बाइक, देखें तस्वीरें


No comments:

Post a Comment