Wednesday, July 15, 2020

हीरो की दमदार बाइक का नया अवतार, जानें दाम July 15, 2020 at 08:15PM

नई दिल्ली ने बीएस6 कम्प्लायंट XPulse 200 बाइक लॉन्च कर दी। की कीमत 1,11,790 रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले अपडेटेड बाइक का दाम करीब 5 हजार रुपये ज्यादा है। बीएस6 XPulse 200 में फ्यूल-इंजेक्टेड सिस्टम के साथ 199cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 16.45 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले अपग्रेडेड इंजन की पावर 0.3bhp और टॉर्क 0.65Nm कम है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। हीरो ने बाइक के एग्जॉस्ट सिस्टम को अपडेट किया है, जो अब एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर के साथ आता है। नए कम्पोनेंट के लिए एग्जॉस्ट ट्यूब और बैश प्लेट को रिवाइज्ड किया गया है। BS6 Hero XPulse 200 के फीचर्स अपडेटेड XPulse 200 का लुक पहले जैसा ही है। साथ ही बाइक के फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। हीरो की इस मोटरसाइकल का फ्रंट वील 21-इंच और रियर वील 18-इंच का है। यह सिंगल चैनल एबीएस से लैस है। बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलैम्प और एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं। बाइक में इंजन सम्प गार्ड, नकल गार्ड्स और हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट मिलते हैं। हीरो की यह मोटरसाइकल 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें पैंथर ब्लैक, वाइट, मैट ग्रे, स्पोर्ट्स रेड और मैट ग्रीन शामिल हैं। जल्द आएगी BS6 XPulse 200Tहीरो मोटोकॉर्प ने अभी XPulse 200T का बीएस6 मॉडल नहीं लॉन्च किया है, जो मूलरूप से XPulse 200 का टूरर वर्जन है। दोनों बाइक में एक ही इंजन मिलता है। XPulse 200T के फ्रंट और रियर में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। इसमें अंडर सीट USB चार्जर, रिब्ड सीट्स और बंगी हुक्स के साथ रियर ग्रिप जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी जल्द BS6 XPulse 200T लॉन्च करने वाली है।

No comments:

Post a Comment