Wednesday, July 15, 2020

टोयोटा ने रिकॉल कीं 6 हजार से ज्यादा ग्लैंजा कारें July 15, 2020 at 06:41AM

नई दिल्ली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बुधवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक Glanza की 6,500 यूनिट्स के रिकॉल की घोषणा की है। कंपनी फॉल्टी फ्यूल पंप इश्यू के कारण इन कारों को रिकॉल कर रही है। टोयोटा का कहना है कि जिन ग्लैंजा कारों को रिकॉल किया जा रहा है, उन्हें 2 अप्रैल 2019 से 6 अक्टूबर 2019 के बीच बनाया गया है। TKM का कहना है कि प्रभावित गाड़ियों की जांच कंपनी के अधिकृत डीलरशिप्स की तरफ से की जाएगी और खराब फ्यूल पंप को रिप्लेस किया जाएगा। कार ओनर्स से संपर्क करेंगे कंपनी के डीलर इस रिकॉल कैंपेन के तहत प्रभावित Glanza कारों के ओनर्स से कंपनी के डीलर्स संपर्क करेंगे। कंपनी ने बताया है कि डीलर्स ही पार्ट की जांच करेंगे और उसे रिप्लेस करेंगे। टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी की बलेनो का रीबैज्ड वर्जन है। मार्च 2018 में टोयोटा और सुजुकी के बीच एक एग्रीमेंट हुआ। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां इंडियन मार्केट में एक-दूसरे को अपनी हाइब्रिड और दूसरे वीकल की सप्लाई करेंगी। इसी एग्रीमेंट के तहत टोयोटा ने इंडियन मार्केट में Glanza लॉन्च की थी। यह भी पढ़ें- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ग्लैंजा के रिकॉल की घोषणा मारुति सुजुकी के वैगनआर और बलेनो मॉडल्स के रिकॉल के बाद की है। मारुति सुजुकी ने भी बुधवार को वैगनआर और बलेनो के चुनिंदा मॉडल्स को वापस मंगाने की घोषणा की है। मारुति फॉल्टी फ्यूल पंप इश्यू के कारण इन कारों को रिकॉल कर रही है। मारुति सुजुकी ने बुधवार को बताया है कि अपने रिकॉल कैंपेन के तहत वह वैगनआर 1.0 L की 56,663 यूनिट्स और बलेनो पेट्रोल मॉडल्स की 78,222 यूनिट्स को रिकॉल कर रही है। कंपनी, संबंधित पार्ट की जांच करेगी और खराब पार्ट्स को फ्री में रिप्लेस करेगी। यह भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment