Monday, July 13, 2020

धांसू ऑफर: अभी खरीदें नई कार, बाद में दें पैसे July 13, 2020 at 04:18AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से प्रभावित हुई कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां लगातार फाइनैंसिंग स्कीम्स ला रही हैं। अपनी कारों पर स्पेशल फाइनैंस ऑफर्स और स्कीम्स लेकर आया है। ये ऑफर जुलाई के लिए हैं। की फाइनैंसिंग स्कीम में बाय-बैक ऑफर से लेकर कम EMI जैसी स्कीम तक शामिल हैं। नई फाइनैंसिंग स्कीम के तहत टोयोटा अपनी यारिस और ग्लैंजा कारों पर 55 पर्सेंट का अश्योर्ड बाय बैक ऑफर दे रहा है। कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा पर कम EMI स्कीम पेश की है, जिसके तहत मंथली इंस्टॉलमेंट 9,999 रुपये होगी। इसके अलावा टोयोटा की सभी कारों पर तीन महीने की EMI टालने की भी सुविधा मिल रही है, यानी अगर अभी कार खरीदेंगे तो उसकी EMI तीन महीने बाद शुरू होगी। टोयोटा के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में 7 गाड़ियां टोयोटा के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में फिलहाल 7 बीएस6 गाड़ियां हैं। इनमें ग्लैंजा, यारिस, इनोवा क्रिस्टा, इनोवा टूरिंग स्पोर्ट, फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफायर शामिल हैं। इनकी कीमत 7.01 लाख से 83.50 लाख रुपये के बीच है। अन्य कंपनियां भी ला चुकी हैं अट्रैक्टिव फाइनैंसिंग स्कीम्सटोयोटा के अलावा अन्य कार कंपनियां भी अट्रैक्टिव फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश कर रही हैं, ताकि कारों की बिक्री पटरी पर आ सके। मारुति सुजुकी से लेकर महिंद्रा और टाटा मोटर्स तक कई तरह की फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश कर चुकी हैं। इनमें अभी कार खरीदें और अगले साल EMI शुरू करें, कम इंस्ट्रेस्ट रेट, लंबे समय के लिए कार लोन जैसे कई ऑफर शामिल हैं। मारुति ने कई बैंकों के साथ मिलकर स्कीम्स पेश की हैं। हाल में मारुति ने ऐक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप में नई फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश की हैं।

No comments:

Post a Comment