Monday, July 13, 2020

बजाज अवेंजर खरीदना हुआ महंगा, जानें वजह July 13, 2020 at 01:06AM

नई दिल्ली की एंट्री-लेवल क्रूजर बाइक महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 1 हजार रुपये बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद अब Avenger Street 160 का दाम 95,891 रुपये हो गया है। अवेंजर स्ट्रीट 160 का बीएस6 मॉडल इस साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था, जिसके बाद यह दूसरी बार है, जब इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। कीमत में इजाफे के अलावा मोटरसाइकल की डिजाइन, फीचर्स और मकैनिकल्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अवेंजर स्ट्रीट 160 में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ 160cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 14.8 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 13.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन अवेंजर स्ट्रीट 160 के फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। बाइक सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में 5-स्टेप अजस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। अवेंजर स्ट्रीट 160 का वजन (कर्ब वेट) 156 किलोग्राम है। बजाज की यह क्रूजर बाइक दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और रेड में आती है। सबसे सस्ती क्रूजर बाइककीमत में बढ़ोतरी के बाद भी अवेंजर स्ट्रीट 160 देश की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल क्रूजर बाइक बनी हुई है। अवेंजर स्ट्रीट 160 के अलावा बजाज ने अपनी लगभग सभी मोटरसाइकल की कीमत में इजाफा किया है, जिनमें पल्सर 150, पल्सर NS200, पल्सर 180F, CT100, CT110 और प्लैटिना 100 जैसी बाइक शामिल हैं। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते बजाज ऑटो ने अपनी मोटरसाइकल्स की कीमत बढ़ाई है।

No comments:

Post a Comment