Friday, July 3, 2020

बोलेरो ने सबको पछाड़ नंबर-1 पर किया कब्जा July 03, 2020 at 12:09AM

नई दिल्लीMahindara Bolero की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। जून में महिंद्रा की सभी एसयूवी को पीछे छोड़ते कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसके बाद Scorpio, XUV300, XUV500 और KUV100 क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहीं। जून में की कुल बिक्री 3,292 यूनिट रही। वहीं, स्कॉर्पियो की सेल्स 2,574 यूनिट, XUV300 की 1,812 यूनिट, XUV500 की 231 यूनिट और KUV100 की बिक्री 49 यूनिट रही। जून में महिंद्रा की कुल पैसेंजर वीइकल सेल्स 7,959 यूनिट रही। इसके साथ महिंद्रा ऐंड महिंद्रा पिछले महीने बिक्री के मामले में देश में चौथे नंबर पर रही। हालांकि, जून 2019 के मुकाबले इस साल कंपनी की सेल्स में 55 पर्सेंट की गिरावट हुई है। बोलेरो की कीमत बात करें महिंद्रा बोलेरो की, तो इसका अपडेटेड मॉडल मार्च के आखिर में लॉन्च हुआ था। बोलेरो फेसलिफ्ट को फ्रेश लुक, बीएस6 इंजन और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। यह तीन वेरियंट- B4, B6, BS6 (O) में आती है। इनकी कीमत क्रमश: 7.98 लाख, 8.64 लाख और 8.99 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। फ्रेश लुक और अपडेटेड इंजन अपडेटेड बोलेरो में ज्यादातर बदलाव इसके फ्रंट में हुए हैं। इसमें नई ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैम्प और नया बंपर दिया गया है। बोलेरो में BS6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। आने वाली है नई थार दूसरी ओर, महिंद्रा अगले कुछ महीने में न्यू-जेनरेशन थार लाने वाली है। नई थार के लुक और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा। न्यू-जेनरेशन थार नए पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एसयूवी के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेगा।

No comments:

Post a Comment