Friday, July 3, 2020

आ रहे 2 इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डीटेल July 02, 2020 at 09:55PM

नई दिल्ली।इलेक्ट्रिकल कम्पोनेट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी RR Global ने देश के इलेक्ट्रिक टू-वीलर सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी BGauss ब्रैंक के तहत इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स लॉन्च करेगी। BGauss ने दो इलेक्टिक स्कूटर पेश किए हैं, जिन्हें अगस्त की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा। इन दोनों को BGauss A2 और BGauss B8 नाम से लॉन्च किया जाएगा। ये कई वेरियंट और लो-स्पीड व मिड-स्पीड वर्जन में उपलब्ध होंगे।

BGauss B8 तीन वेरियंट, जबकि BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरियंट में आएगा। B8 स्कूटर 1,900-वाट, हब-माउंटेड मोटर और 1.45kWh बैटरी के साथ हाई परफॉर्मेंस वाला वर्जन है। B8 लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) या रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (3 घंटे चार्जिंग टाइम के साथ) के साथ आएगा।

फोटो- BGauss A2

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लेड-एसिड मॉडल, लिथियम-आयन मॉडल और LI टेक्नॉलजी मॉडल नाम के तीन वेरियंट में आएगा। तीनों वेरियंट की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। टॉप मॉडल में नेविगेशन असिस्ट, राइड मैट्रिक्स, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लाइव ट्रैकिंग और जिओ-फेंसिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर का लेड-एसिड मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 78 किलोमीटर तक और लिथियम-आयन मॉडल 70 किलोमीटर तक चलेगा।

फोटो- BGauss B8

यह स्लो-स्पीड स्कूटर है। इसमें 250-वाट का मोटर दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। इसमें भी लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) और 1.29 kW रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (2-3 घंटे चार्जिंग टाइम के साथ) के ऑप्शन हैं।

BGauss के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड होंगे, जिनमें लो, मिड और हाई शामिल हैं। A2 स्कूटर में ब्लू, ग्लेशियर आइस और वाइट कलर के ऑप्शन हैं। वहीं, B8 स्कूटर रेड, ब्लू, ग्रे और वाइट कलर में मिलेगा।

BGauss ने कहा है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग, एलईडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, डेटाइम रनिंग लाइट्स, कीलेस स्टार्ट, सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, यूएसबी चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट और साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।


पढ़ें: पानी पर चलने वाली 'सुपरकार', 25 करोड़ से ज्यादा कीमत

BGauss B8 और BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत की घोषणा अगले महीने लॉन्चिंग के समय होगी। हालांकि, इनकी कीमत 50 हजार से 1.4 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।


पढ़ें: सुजुकी लाई धांसू SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास


No comments:

Post a Comment