Thursday, July 2, 2020

मारुति ऑल्टो की नंबर-1 पर वापसी, देखें टॉप 10 कारें July 02, 2020 at 12:45AM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रभावित हुई कारों की बिक्री अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। देश भर में लॉकडाउन के चलते अप्रैल में कारों की बिक्री नहीं हुई। लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद मई में कारों का प्रॉडक्शन और बिक्री धीरे-धीरे शुरू हुई। अब जून में कारों की सेल्स में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। जून में Maruti Alto ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नंबर-1 पर वापसी कर ली है। टॉप 10 कारों में मारुति सुजुकी की 6 कारें हैं। आइए आपको जून में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बताते हैं।

टाटा मोटर्स की यह एंट्री लेवल हैचबैक कार जून में देश में 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जून में 4069 यूनिट टियागो बिकी हैं। हालांकि, पिछले साल जून के मुकाबले इस बार टियागो की बिक्री करीब 27 पर्सेंट कम हुई है। जून 2019 में 5537 यूनिट टाटा टियागो बिकी थी।

ह्यूंदै की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है। जून में 4129 यूनिट वेन्यू बिकी हैं। हालांकि, जून 2019 में इसकी बिक्री 8763 यूनिट थी, जिसके मुकाबले इस बार जून में सेल्स में करीब 53 पर्सेंट की गिरावट हुई है।

मारुति की यह कार 4145 यूनिट बिक्री के साथ जून में 8वें नंबर पर रही। जून 2019 में 4871 सिलेरियो बिकी थीं, जिसके मुकाबले इस साल जून में इसकी बिक्री करीब 15 पर्सेंट कम हुई है।

मारुति सुजुकी की यह प्रीमियम हैचबैक टॉप 10 की लिस्ट में सातवें नंबर पर है। जून में 4300 यूनिट बलेनो बिकी हैं। हालांकि, जून 2019 के मुकाबले इस बार जून में इसकी बिक्री में करीब 69 पर्सेंट की गिरावट हुई है। जून 2019 में 13689 मारुति बलेनो बिकी थी।

मारुति की यह पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 4542 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर है। जून 2019 में 8871 यूनिट ब्रेजा बिकी थी, जिसके मुकाबले इस बार जून में इसकी सेल्स में करीब 49 पर्सेंट की गिरावट हुई है।

मारुति की यह पॉप्युलर कार जून की टॉप 10 कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। जून में 5834 यूनिट डिजायर बिकी है। हालांकि, जून 2019 में इसकी बिक्री 14868 यूनिट थी, जिसके मुकाबले इस बार इसकी सेल्स लगभग 61 पर्सेंट गिरी है।

वैगनआर जून में 6972 यूनिट बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही। जून 2019 में यह कार 10228 यूनिट बिकी थी, जिसके मुकाबले जून 2020 में इसकी बिक्री में करीब 32 पर्सेंट की गिरावट हुई है।

किआ मोटर्स की यह पॉप्युलर एसयूवी जून की टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जून 2020 में किआ सेल्टॉस की बिक्री 7114 यूनिट रही है।

मई 2020 में ह्यूंदै क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जबकि जून में यह दूसरे नंबर पर आ गई है। जून 2020 में क्रेटा की बिक्री 7207 यूनिट रही। पिछले साल जून में 8334 यूनिट सेल्स के मुकाबले इस बार इसकी बिक्री करीब 14 पर्सेंट घटी है।


पढ़ें: मारुति, होंडा, MG... आ रहीं ये 5 शानदार कारें

मारुति की इस पॉप्युलर छोटी कार ने फिर से नंबर-1 पर अपना कब्जा जमा लिया है। जून 2020 में ऑल्टो की बिक्री 7298 यूनिट रही। हालांकि, जून 2019 के मुकाबले इस बार इसकी सेल्स में 61 पर्सेंट की गिरावट हुई है। जून 2019 में 18733 यूनिट ऑल्टो बिकी थीं।

सोर्स


पढ़ें: सुजुकी लाई धांसू SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास


No comments:

Post a Comment