
इस शानदार याच का नाम 'Tecnomar for Lamborghini 63' है। इसे लैंबॉर्गिनी और याच कंपनी 'द इटैलियन सी ग्रुप' ने मिलकर बनाया है।
इस याच का वजन 24 टन है, जो एक लैंबॉर्गिनी सुपरकार से लगभग 15 गुना ज्यादा है। हालांकि, एक याच के लिहाज से यह काफी हल्का है। वहीं, इसकी लंबाई 63 फीट है।
Tecnomar for Lamborghini 63 याच जबरदस्त पावरफुल है। इसमें दो MAN V-12 इंजन दिए गए हैं, जो 4,000 हॉर्सपावर जेनरेट करते हैं।
लैंबॉर्गिनी का दावा है कि इस लग्जूरिअस याच की टॉप स्पीड करीब 111 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, क्रूजिंग स्पीड करीब 74 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Tecnomar for Lamborghini 63 लिमिटेड एडिशन बोट है। कंपनी ऐसी सिर्फ 63 याच बनाएगी। साल 2021 में इसकी डिलिवरी शुरू होगी। एक याच की कीमत करीब 25.22 करोड़ रुपये है।
पढ़ें: ऑल्टो की नंबर-1 पर वापसी, देखें टॉप 10 कारें
No comments:
Post a Comment