Sunday, June 28, 2020

ऐक्टिवा या ग्राजिया, जानें कौन सा स्कूटर बेस्ट June 27, 2020 at 08:46PM

नई दिल्ली।होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने अपने ग्राजिया स्कूटर (Honda Grazia) का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। BS6 Honda Grazia को अपग्रेडेड इंजन, नए फीचर्स और हल्के कॉस्मेटिक अपडेट के साथ बाजार में उतारा गया है। स्पोर्टी लुक वाला यह स्कूटर कंपनी का दूसरा बीएस6 कम्प्लायंट स्कूटर है। इससे पहले बीएस6 कम्प्लायंट 125cc रेंज में कंपनी के पास सिर्फ Honda Activa 125 स्कूटर मौजूद था। आइए आपको होंडा के इन दोनों बीएस6 स्कूटर्स, यानी Honda Grazia और Honda Activa 125 की खूबियों के बारे में बताते हैं। इससे आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि इनमें से आपके के लिए कौन सा स्कूटर बेस्ट है।

होंडा ऐक्टिवा 125 और ग्राजिया में 124cc का इंजन मिलता है। ऐक्टिवा 125 का इंजन 6500 rpm पर 8.18 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, ग्राजिया का इंजन 6000 rpm पर 8.14 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों स्कूटर्स के इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस हैं। आंकड़ों के आधार पर देखें, तो ग्राजिया के मुकाबले ऐक्टिवा 125 स्कूटर का पावर मात्र .04 hp ज्यादा है।

होंडा ऐक्टिवा 125 और ग्राजिया स्कूटर eSP (इनहैन्स्ड स्मार्ट पावर) टेक्नॉलजी से लैस हैं, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले ये बीएस6 मॉडल 13 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देते हैं। इसके अलावा दोनों स्कूटर्स में ACG के साथ साइलेंट स्टार्ट, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड, मल्टी फंक्शन स्विच यूनिट, पास स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, एलईडी हेडलैम्प और पोजिशन लैम्प जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऐक्टिवा 125 में डिजि-एनलॉग, जबकि ग्राजिया में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

होंडा ग्राजिया की लंबाई 1829 mm, चौड़ाई 707 mm, ऊंचाई 1167 mm और वीलबेस 1260 mm है। इस स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 171 mm और सीट की लंबाई 708 mm है। वहीं, ऐक्टिवा 125 की लंबाई 1850 mm, चौड़ाई 707 mm, ऊंचाई 1170 mm और वीलबेस 1260 mm है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 169 mm और सीट की लंबाई 712 mm है। ग्राजिया के मुकाबले ऐक्टिवा 125 की लंबाई, ऊंचाई और सीट की लंबाई ज्यादा है। दोनों स्कूटर्स की चौड़ाई और वीलबेस बराबर हैं, जबकि ग्राउंड क्लियरेंस होंडा ग्राजिया का ज्यादा है।

होंडा के इन दोनों स्कूटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी 5.3-लीटर है। ऐक्टिवा 125 का वजन (कर्ब वेट) 111 किलोग्राम और ग्राजिया का 108 किलोग्राम है।

दोनों स्कूटर में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों के फ्रंट में 190 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। ऐक्टिवा 125 स्कूटर रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस वाइट, हेवी ग्रे मेटैलिक और मिडनाइट ब्लू मेटैलिक कलर में उपलब्ध है। होंडा ग्राजिया के कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह स्कूटर मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट साइबर येलो, पर्ल सिरेन ब्लू और पर्ल रेड कलर में उपलब्ध है।


पढ़ें: BS6 Honda Grazia 125 स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें पूरी डीटेल

होंडा ग्राजिया दो वेरियंट- ड्रम और डिस्क में आता है। इनकी कीमत क्रमश: 73,912 रुपये और 80,978 रुपये है। होंडा ऐक्टिवा 125 स्कूटर तीन वेरियंट- ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क में आता है। इन तीनों वेरियंट की कीमत क्रमश: 68042 रुपये, 71542 रुपये और 75042 रुपये है।


पढ़ें: ₹5 लाख से कम में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारें


No comments:

Post a Comment