Thursday, June 25, 2020

सिर्फ 5 हजार रुपये में बुक करें नई होंडा सिटी June 25, 2020 at 02:00AM

नई दिल्लीहोंडा कार्स इंडिया ने नई की बुकिंग शुरू कर दी। इसे ऑनलाइन या कंपनी की डीलरशिप से बुक सकते हैं। कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लैटफॉर्म 'Honda from Home' से 5 हजार रुपये की जा सकती है। वहीं, कंपनी की डीलरशिप के माध्यम से इस कार को 20 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। नई सिटी जुलाई में लॉन्च होगी। नई होंडा सिटी मौजूदा मॉडल से 109mm ज्यादा लंबी और 53mm ज्यादा चौड़ी है, जबकि इसकी ऊंचाई 6mm कम है। कंपनी का कहना है कि न्यू-जेनरेशन सिटी नए प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे पुराने मॉडल के मुकाबले हल्का और ज्यादा सेफ है। नई सिटी अपने सेगमेंट की पहली कार होगी, जिसमें लेन वॉच असिस्ट सिस्टम के साथ वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA) और ऐजल हैंडलिंग असिस्ट (AHA) सेफ्टी फीचर मिलेंगे। मिलेंगे शानदार फीचर नई होंडा सिटी में कई शानदार फीचर मिलेंगे। इनमें ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी और 32 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ होंडा कनेक्ट टेलेमैटिक्स सिस्टम, 7.0-इंच MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हैंड्स-फ्री बूट ओपनिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस ऐंड गो और रिमोट इंजन स्टार्ट समेत अन्य फीचर शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स सेफ्टी के लिए नई सिटी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प्स व वाइपर्स जैसे फीचर मिलेंगे। दो इंजन ऑप्शन न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 hp की पावर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। डीजल इंजन पुराने मॉडल से लिया गया है। 1.5-लीटर का यह डीजल इंजन 100 hp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। कितनी होगी कीमत?नई सिटी सिडैन की कीमत 11-16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति सियाज, ह्यूंदै की हाल में लॉन्च हुई नई वरना, स्कोडा रैपिड और फोक्सवैगन वेंटो जैसी कारों से होगी।

No comments:

Post a Comment