Thursday, June 25, 2020

टाटा की प्रीमियम कार का दमदार अवतार, जानें डीटेल June 25, 2020 at 12:40AM

नई दिल्लीटाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक () का ज्यादा पावरफुल मॉडल लाने की तैयारी में है, जो टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। हाल में अल्ट्रॉज का एक टेस्टिंग मॉडल देखा गया है। यह टेस्टिंग मॉडल कार का टर्बो-पेट्रोल वेरियंट होने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद है कि को पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ जल्द बाजार में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टाटा अल्ट्रॉज के टर्बो वर्जन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 99 bhp की पावर और 141 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इस इंजन के साथ नए ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है। फिलहाल अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। 5 वेरियंट में आती है अल्ट्रॉज मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है। इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है। आने वाली हैं टाटा की कई नई कारें के अलावा टाटा भारतीय बाजार में कई और नई कारें लाने वाला है। इनमें 7-सीटर एसयूवी Gravitas, Harrier का पेट्रोल मॉडल, Hexa Safari Edition और माइक्रो एसयूवी HBX शामिल हैं। ये सभी कारें आने वाले महीनों में बाजार में उतार दी जाएंगी। हालांकि, अभी इनकी लॉन्चिंग टाइमलाइन की ऑफिशल घोषणा नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment