नई दिल्लीRenault की इंडियन मार्केट में आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इस साल देश में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। कोडनाम वाली इस एसयूवी को नाम से बाजार में उतारा जाएगा। हाल में इस नई एसयूवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जहां से इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। नई लीक तस्वीरों से रेनॉ की इस छोटी एसयूवी के कई डीटेल सामने आए हैं। CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल रेनॉ ट्राइबर एमपीवी में किया गया है। रेनॉ की छोटी कार क्विड का बड़ा वर्जन दिख रही है। हालांकि, क्विड के मुकाबले इसकी स्टाइलिंग में बड़े बदलाव दिखने की उम्मीद है। लीक तस्वीरों में काइगर के हेडलैम्प्स की झलक मिल रही है, जो क्विड से काफी मिलती-जुलती है। एसयूवी के हेडलैम्प, डेटाइम रनिंग लाइट्स से नीचे बंपर के पास दिए गए हैं। रेनॉ की यह नई एसयूवी रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, रूफ माउंटेड रियर स्पॉइलर और एलईडी टेललाइट्स के साथ आएगी। इससे पहले काइगर के टेस्टिंग मॉडल को स्टील वील्ज के साथ देखा गया था, लेकिन इस बार एसयूवी में फुल वील कवर हैं। काइगर का वील कवर अलॉय वील जैसा दिखा रहा है, जैसा ट्राइबर एमपीवी के साथ मिलता है। इंटीरियर और फीचर्स काइगर एसयूवी के इंटीरियर की झलक अभी नहीं दिखी है। उम्मीद है इसका इंटीरियर कुछ हद तक ट्राइबर और क्विड से प्रेरित होगा। रेनॉ की इस नई एसयूवी में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी मिलने की उम्मीद है। पावररेनॉ काइगर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो करीब 95hp की पावर देता है। इसके अलावा इसमें ट्राइबर वाला 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है। गियरबॉक्स की बात करें, तो काइगर एसयूवी में 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन होंगे। कब होगी लॉन्च? रेनॉ काइगर को अक्टूबर के आसपास लॉन्च किया जाएगा। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी से होगी।
No comments:
Post a Comment