Thursday, June 18, 2020

होंडा के धांसू स्कूटर का नया अवतार, जानें डीटेल June 17, 2020 at 08:47PM

नई दिल्लीहोंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) जल्द कम्प्लायंट (BS6 Honda Grazia) लाने की तैयारी में है। कंपनी ने BS6 125 स्कूटर का टीजर जारी किया है। अप्रैल में बीएस6 लागू होने के बाद होंडा ने इस स्कूटर को वेबसाइट से हटा दिया था। अब कंपनी इसे नए अवतार में ला रही है। अपडेटेड इंजन, नए लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी। टीजर से साफ हुआ है कि होंडा ने बीएस6 ग्राजिया स्कूटर की डिजाइन में बदलाव किए हैं, जो इसे ज्यादा शार्प लुक देते हैं। स्कूटर की एलईडी हेडलाइट यूनिट स्लीक दिख रही है। फ्रंट ऐप्रन पर कंपनी के डिओ स्कूटर की तरह इस पर भी LED DRL दिए गए हैं। शार्प लाइन्स और एज के साथ हैंडलबार काउल को भी थोड़ा नया रूप दिया गया है। साइड के बॉडी पैनल्स शार्प दिखते हैं और स्कूटर के टेल सेक्शन और ब्रेक-लाइट असेंबली की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। में एक बड़ा बदलाव इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देखने को मिलेगा। अपडेटेड स्कूटर में नया ट्विन-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ऊपर वाले बड़े डिस्प्ले में स्पीडोमीटर और टैकोमीटर हैं, जबकि नीचे वाली दूसरी स्क्रीन में क्लॉक, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी मिलेगी। नीचे देखें बीएस6 ग्राजिया का टीजर: बीएस6 ग्राजिया में BS6 Activa 125 वाला इंजन मिलेगा। 124cc का यह इंजन 6500 rpm पर 8.1hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। होंडा के अन्य बीएस6 स्कूटर की तरह इसमें भी साइलेंट स्टार्ट टेक्नॉलजी और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स होंगे। कितनी होगी कीमत?बीएस4 होंडा ग्राजिया की कीमत 62,025 रुपये से 66,397 रुपये के बीच थी। होंडा 125 और डिओ स्कूटर के बीएस6 मॉडल की कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 7-8 हजार रुपये बढ़ी थी। ऐसे में बीएस6 ग्राजिया के दाम भी बीएस4 मॉडल से 7-8 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। कब होगा लॉन्च? अपडेटेड ग्राजिया को जून के आखिर या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर TVS NTorq 125, Suzuki Burgman Street, Aprilia SR 125 और Hero Maestro Edge 125 जैसे स्कूटर्स से होगी।

No comments:

Post a Comment