Sunday, June 14, 2020

BS6 Jawa Classic, Jawa Forty-Two सामने आईं, कम हुई पावर June 13, 2020 at 11:59PM

नई दिल्ली क्लासिक लीजेंड जावा बाइक्स के BS-6 कंप्लायंट मॉडल से जुड़े डीटेल्स, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सामने आ रहे हैं। Jawa क्लासिक और Jawa फोर्टी-टू मोटरसाइकल्स के पिछले BS4 वर्जन से तुलना करें तो नए मॉडल हैवी और पहले से कम पावरफुल हैं। BS6 जावा मोटरसाइकल्स पहले जैसे ही 293cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन नए उत्सर्जन नियामक भी फॉलो करती हैं। अपडेटेड मोटर साइकल्स में राइडर्स की 26.1bhp का पीक पावर और 27.05Nm का मैक्सिमम टॉर्क मिलेगा। इसी बाइक के BS4 वर्जन में 27bhp पावर और 28Nm का टॉर्क मिलता था। इसके अलावा 2 किलोग्राम ज्यादा वजन वाले BS6 और जावा फोर्टी-टू का कुल वजन अब 172 किलोग्राम हो गया है। दोनों ही मॉडल्स में सिंगल चैनल और ड्यूल चैनल ABS (ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग) सिस्टम दिया गया है। इतनी रखी गई है कीमत नए जावा क्लासिक सिंगल चैनल ABS की कीमत 1.73 लाख रुपये से ब्लैक एंड ग्रे मॉडल के लिए शुरू है। मरून कलर के लिए इसकी कीमत 1.74 लाख रुपये है। वहीं, ड्यूल चैनल एबीएस वेरियंट की कीमत 1.82 लाख रुपये ब्लैक एंड ग्रे मॉजल के लिए और 1.83 लाख रुपये मरून मॉडल के लिए रखी गई है। वहीं, BS6 जावा फोर्टी-टू सिंगल-चैनल मॉडल की कीमत सिंगल चैनल एबीएस के लिए 1.60 लाख से 1.65 लाख रुपये के बीच है। ड्यूल चैनल एबीएस वेरियंट्स 1.69 लाख से 1.74 लाख रुपये के बीच खरीदे जा सकेंगे। और कोई बदलाव नहीं कीमत में तुलना करें तो नए BS6 कंप्लायंट मॉडल्स की कीमत पिछले BS4 मॉडल्स के मुकाबले 5000 रुपये से 9,928 रुपये तक ज्यादा है। इसके अलावा नई बाइक में कोई और बदलाव पिछले मॉडल्स के मुकाबले नहीं किए गए हैं। जावा डीलरशिप्स और वर्कशॉप्स देशभर में हैं और कंपनी सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन करते हुए अपने कस्टमर्स तक पहुंच रही है। बाइक्स की ऑनलाइन डिलिवरी भी जल्द शुरू की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment