Sunday, June 14, 2020

ह्यूंदै वेन्यू का नया अवतार, जानें क्या है खास June 14, 2020 at 05:21AM

नई दिल्ली ह्यूंदै वेन्यू कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को कंपनी ने नए अवतार में पेश किया है। इस SUV का स्पेशल एडीशन लॉन्च किया है। कंपनी ने यह एडीशन अभी साउथ कोरिया में पेश किया है। इसे वीनस फ्लक्स एडीशन नाम दिया गया है। इस एडीशन के जरिए कंपनी इस कार को स्पोर्टी अपील देने की कोशिश की है। वीनस एडीशन ड्यूल टोन ब्लैक और नियॉन ग्रीन कलर में उपलब्ध है। भारत में इस एडीशन की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। ह्यूंदै वेन्यू वीनस फ्लक्स एडीशन में क्या है खास ? इस एडीशन में नए बंपर, ORVM दिए गए हैं। कार में C पिलर्स पर 'V' बैज दिया गया है। कार में हॉट स्टैम्प्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार के अंदर कंपनी ने ब्लैक और ग्रीन कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया है। कार के में कई एलिमेंट्स को कॉन्ट्रास्ट ग्रीन ट्रीटमेंट दिया गया है। कार में सिन्थैटिक लेदर अपहोल्स्ट्री डोर्स के आर्मरेस्ट पर दिया गया है। बात करें मौजूदा मॉडल की तो ह्यूंदै वेन्यू का लुक बोल्ड है और साइड से यह क्रेटा की तरह दिखती है। हालांकि, एसयूवी का फ्रंट और रियर साइड क्रेटा से बिल्कुल अलग है। इसमें केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। वेन्यू के कैबिन में प्रीमियम फील देने के लिए इसमें प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक व लेदर फिनिश सीट्स दी गई हैं। एसयूवी 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ह्यूंदै ने अपनी इस छोटी एसयूवी को 3 इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 bhp का पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

No comments:

Post a Comment