Thursday, June 4, 2020

TVS की यह बाइक हुई महंगी, जानें नई कीमत June 04, 2020 at 02:50AM

नई दिल्ली की कम्यूटर मोटरसाइकल TVS Radeon महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 750 रुपये बढ़ा दी। अब इस बाइक की कीमत 59,742 रुपये से 65,742 रुपये के बीच हो गई है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में लॉन्च की थी। तब इसकी कीमत 58,992 रुपये से 64,992 रुपये के बीच थी। बीएस4 मॉडल के मुकाबले BS6 Radeon की कीमत में करीब 8,600 रुपये का इजाफा हुआ था। TVS Radeon में 109.7 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,350 rpm पर 8.08 bhp की पावर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 बाइक का माइलेज 15 पर्सेंट ज्यादा है। बीएस6 में अपडेट करने पर बाइक के डायमेंशन्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसका वजन 4 किलोग्राम बढ़ गया है। Radeon के डिस्क ब्रेक वेरियंट का वजन 118 किलोग्राम, जबकि ड्रम ब्रेक वेरियंट का वजन 116 किलोग्राम है। बाइक के वील्ज 18-इंच के हैं। माइलेज का दावा है कि बीएस6 कम्प्लायंट Radeon का माइलेज 79.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 10-लीटर है। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो इसमें लंबी कुशन सीट, कैरियर के साथ पिलियन ग्रैब रेल, हुक के साथ लेडी पिलियन हैंडल, USB चार्जिंग स्पॉट, ऑल गियर सेल्फ स्टार्ट, SBT (सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम), बीपर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और फुल क्रोम मेटल एग्जॉस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। सभी वेरियंट की कीमतTVS Radeon तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसके बेस वेरियंट की कीमत अब 59,742 रुपये, कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर ड्रम वेरियंट की 62,742 रुपये और कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर डिस्क वेरियंट की कीमत 65,742 रुपये हो गई है।

No comments:

Post a Comment