Thursday, June 4, 2020

टोयोटा इनोवा हो गई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम June 03, 2020 at 09:46PM

नई दिल्ली महंगी हो गई है। Fortuner SUV के बाद अब कंपनी ने अपनी इस पॉप्युलर MPV (मल्टी परपज वीइकल) की भी कीमत बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद अब Crysta के पेट्रोल मॉडल के दाम 15.66 लाख से 21.78 लाख रुपये, जबकि डीजल मॉडल की कीमत 16.44 लाख से 23.63 लाख रुपये के बीच हो गई है। क्रिस्टा के एंट्री लेवल वेरियंट की कीमत 25-30 हजार रुपये बढ़ी है। डीजल ऑटोमैटिक GX वेरियंट के दाम में 61 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं, अन्य वेरियंट्स की कीमत में करीब 44 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इनोवा 7-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में आती है। नीचे देखें इनोवा क्रिस्टा के सभी वेरियंट की नई कीमत: पेट्रोल मॉडल के सभी वेरियंट की नई कीमत
वेरियंट 7-सीटर 8-सीटर
GX मैन्युअल 15.66 लाख 15.71 लाख
GX ऑटोमैटिक 17.02 लाख 17.07 लाख
VX मैन्युअल 19 लाख -
ZX ऑटोमैटिक 21.78 लाख -
डीजल मॉडल के सभी वेरियंट की नई कीमत
वेरियंट 7-सीटर 8-सीटर
G मैन्युअल 16.44 लाख 16.49 लाख
G+ मैन्युअल 17.09 लाख 17.14 लाख
GX मैन्युअल 17.47 लाख 17.52 लाख
GX ऑटोमैटिक 18.78 लाख 18.83 लाख
VX मैन्युअल 20.89 लाख 20.94 लाख
ZX मैन्युअल 22.43 लाख -
ZX ऑटोमैटिक 23.63 लाख -
पावर इनोवा पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें दिया गया 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 166PS की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 2.4-लीटर का है, जो 150PS की पावर जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध हैं।

No comments:

Post a Comment