Monday, June 1, 2020

सेल्टॉस SUV में 10 नए फीचर, जानें पूरी डीटेल June 01, 2020 at 01:39AM

नई दिल्लीKia Motors ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी (Kia Seltos) को 10 नए सेफ्टी और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया है। 2020 कुल 16 वेरियंट और 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। अपडेटड सेल्टॉस (Seltos) की कीमत 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये के बीच है। बेस और टॉप वेरियंट की कीमत पहले के बराबर ही है, जबकि मिड वेरियंट्स की कीमत में 10 हजार से 30 हजार रुपये तका का इजाफा हुआ है। एसयूवी को नए फीचर्स से अपडेट करने के साथ कंपनी ने Seltos GT Line के दो वेरियंट GTK और GTX DCT को बंद भी कर दिया है। अब के सभी वेरियंट इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल और फ्रंट व रियर USB चार्जिंग पोर्ट के साथ उपलब्ध हैं। सभी ऑटोमैटिक वेरियंट्स में स्मार्ट-की-रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर स्टैंडर्ड कर दिया गया है। HTX, HTX +, GTX और GTX + वेरियंट्स में AI वॉइस कमांड सिस्टम को 'हेलो किआ' वेक अप कमांड, 'क्रिकेट स्कोर सर्च और 'इंडियन हॉलिडे इन्फो' जैसे नए वॉइस कमांड दिए गए हैं। इसके अलावा UVO कनेक्टेड कार सिस्टम भी स्मार्ट वॉच ऐप कनेक्टिविटी और कंट्रोल एयर प्यूरोफायर के साथ आता है। अपडेड किआ सेल्टॉस में डैशबोर्ड पर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के आसपास डेको पैनल सिल्वर गार्निश दी गई है। हालांकि, यह सुविधा HTX, HTX+, GTX और GTX+ वेरियंट्स में मिलेगी। HTX + और GTX + वेरियंट में अब ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट शेड्स मिलते हैं, जिसमें नई ऑरेंज-वाइट स्कीम शामिल है। अब लोअर वेरियंट्स में भी सनरूफ के HTK और GTK वेरियंट्स में अब एलईडी कैबिन लैम्प के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, मेटल स्कफ प्लेट्स और एसी कंट्रोल्स पर मेटल गार्निश दी गई है। HTK+ वेरियंट को ड्यूल टिप मफलर, प्रिंटेड डैशबोर्ड गार्निश और लेदर फिनिश गियर नॉब से लैस किया गया है। GTX+ वेरियंट में ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, जिसमें रेड स्टिचिंग और एसी कंट्रोल्स पर मेटल मार्निश है। दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन सेल्टॉस में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 242Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। 1.5-लीटर डीजल इंजन 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। सेल्टॉस एसयूवी में तीन ड्राइव मोड (नॉर्मल, इको और स्पोर्ट) और तीन टेरेन मोड (वेट, मेड और सैंड) दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment