Thursday, May 21, 2020

...तो ह्यूंदै दोबारा लॉन्च करेगी नई क्रेटा, जानें वजह May 20, 2020 at 10:27PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी काफी प्रभावित हुई है। इस महामारी के खौफ की वजह से सोशल गैदरिंग पर रोक लगी है, जिसके चलते अब ज्यादातर कार कंपनियां डिजिटल प्लैटफॉर्म के माध्यम से नई कारें बाजार में उतार रही हैं। Volkswagen T-ROC को ऑनलाइन लॉन्च किया गया था। 26 मई को स्कोडा भी अपनी तीन नई कारें Karoq SUV, Rapid 1.0 TSI और Superb facelift को ऑनलाइन लॉन्च करेगा। दूसरी ओर, इस ट्रेंड को देखते हुए नई Creta को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के माध्यम से दोबारा लॉन्च कर सकती है। दरअसल, नई को 16 मार्च को भारत में लॉन्च किया गया था। इसके कुछ ही दिनों बाद कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देश भर में लॉकडाउन हो गया। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूंदै अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी को डिजिटल प्लैटफॉर्म के माध्यम से दोबारा लॉन्च कर सकती है, ताकि की तरफ लोगों का ध्यान खींचा जा सके। माना जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह लोगों का ध्यान नई क्रेटा की तरफ उतना नहीं जा पाया होगा, जितना सामान्य स्थिति में यह एसयूवी लोगों को अट्रैक्ट करती। डिजिटल प्लैटफॉर्म पर दोबारा लॉन्चिंग नई क्रेटा के संभावित ग्राहकों में कुछ नयापन ला सकती है। वहीं, इससे पहले ह्यूंदै ने 20 मई को अपनी मिड-साइज सिडैन वरना के फेसलिफ्ट मॉडल को ऑनलाइन लॉन्च किया है। नई क्रेटा की कीमतनई क्रेटा 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये कीमत में उपलब्ध है। इस एसयूवी में इंजन के तीन ऑप्शन हैं, जिनमें 113bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल, 113bhp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल और 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ये कंपनियां भी ऑनलाइन लॉन्च करेंगी कारेंह्यूंदै, फोक्सवैगन और स्कोडा ही नहीं, अन्य कई कंपनियां भी नई कारों की लॉन्चिंग डिजिटल प्लैटफॉर्म के माध्यम से करने की तैयारी में है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से किआ मोटर्स अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर लॉन्च करेगी। इसके अलावा महिंद्रा और एमजी भी अपनी हाल में आने वाली नई कारों को ऑनलाइन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कारों की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरीकोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कार कंपनियां कारों की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरी पर फोकस कर रही हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन की जा सके। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, होंडा, मारुति, ह्यूंदै और रेनॉ समेत ज्यादातर कंपनियों ने ऑनलाइन कार सेल्स की सुविधा शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment