Thursday, May 21, 2020

BMW लाया दो धांसू बाइक, जानें कितनी कीमत May 21, 2020 at 12:02AM

नई दिल्ली ने गुरुवार को भारत में दो नई बाइक और लॉन्च की। F 900 R सिर्फ स्टैंडर्ड वेरियंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 9.90 लाख रुपये है। F 900 XR दो वेरियंट स्टैंडर्ड और प्रो में बाजार में उतारी गई है, जिनकी कीमत क्रमश: 10.50 लाख और 11.50 लाख रुपये है। इन दोनों बाइक को CBU (कम्प्लीट बिल्ट-अप यूनिट यानी पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लाया जाएगा। नई बाइक्स की बुकिंग आज यानी 21 मई से शुरू हो गई है। BMW F 900 R नेकेड स्पोर्ट और BMW F 900 XR अडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। दोनों मोटरसाइकल में 895cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 105 hp की पावर और 6,500 rpm पर 92 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। स्पीड बीएमडब्ल्यू की ये शानदार बाइक्स 3.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं। इनकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है। फीचर्सदोनों बाइक्स के स्टैंडर्ड वेरियंट्स में दो राइडिंग मोड (रोड और रेन), ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ के साथ 6.5-इंच TFT स्क्रीन और LED हेडलाइट्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। F 900 XR Pro मॉडल में क्रूज कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर और डायनैमिक ESA जैसी खूबियां मिलेंगी। कॉर्नरिंग लाइट्स, की-लेस इग्निशन और प्रो राइडिंग मोड्स जैसे फीचर ऑप्शनल दिए गए हैं। इन फीचर्स को F 900 R के साथ ऑप्शन के तौर पर लिया जा सकता है, जिसके लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे। सेफ्टी सेफ्टी की बात करें, तो दोनों बाइक्स में एबीएस, ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी-होपिंग क्लच और कास्ट ऐल्युमिनियम वील्ज जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इनसे होगा मुकाबलाइंडियन मार्केट में बीएमडब्ल्यू F 900 R की टक्कर KTM 790 Duke, कावासाकी Z900, दुकाती मॉन्स्टर 821 और जल्द लॉन्च होने वाली ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R जैसी बाइक से होगी। वहीं, BMW F 900 XR को सीधी टक्कर देने वाली भारतीय बाजार में कोई दूसरी बाइक नहीं है, लेकिन कीमत के हिसाब से इसका मुकाबला Kawasaki Versys 1000 से होगा।

No comments:

Post a Comment