नई दिल्लीNissan ने हाल में कन्फर्म किया है कि वह जल्द लॉन्च करने वाली है। इसमें नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो इस सगमेंट की एसयूवी में सबसे पावरफुल इंजन होगा। इसका मतलब इस नए इंजन के साथ आने वाली BS6 इस सेगमेंट की पॉप्युलर एसयूवी और से भी ज्यादा पावरफुल होगी। अब बीएस6 किक्स के माइलेज और वेरियंट के डीटेल लीक हो गए हैं। बीएस6 कम्प्लायंट निसान किक्स दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 106hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 156hp पावर वाला नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। किक्स के बीएस6 मॉडल में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं होगा। 1.5-लीटर इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और अडवांस्ड 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। माइलेजलीक रिपोर्ट के अनुसार, बीएस6 कम्प्लायंट निसान किक्स के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज 14.1 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन के माइलेज की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बीएस6 किक्स के माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं। वेरियंट बीएस6 कम्प्लायंट किक्स एसयूवी चार वेरियंट में उपलब्ध होगी, जिनमें XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) शामिल हैं। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन एसयूवी के शुरुआती दो वेरियंट XL और XV में मिलेगा। XV और XV Premium वेरियंट में मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। वहीं, टॉप वेरियंट XV Premium (O) में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। कितनी हो सकती है कीमत?बीएस6 निसान किक्स की कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा के पेट्रोल मॉडल्स से होगी। सेल्टॉस की कीमत 9.89-17.34 लाख और क्रेटा की 9.99-17.20 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा निसान की इस एसयूवी का मुकाबला एमजी हेक्टर पेट्रोल से भी होगा, जिसकी कीमत 12.74-17.44 लाख रुपये के बीच है।
No comments:
Post a Comment