Saturday, May 2, 2020

इस कंपनी ने COVID-19 मरीजों के लिए डोनेट की कार May 01, 2020 at 09:10PM

नई दिल्ली भारत में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के अलावा बाकी संगठन भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कार मेकर MG मोटर्स की ओर से भी मदद का हाथ बढ़ाया गया है। एमजी मोटर इंडिया की ओर से पहले ही कई रिलीफ प्लान अनाउंस किए गए हैं और अब कंपनी ने अपनी डेडिकेटेड Hactor भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डोनेट की है। एमजी मोटर्स इंडिया की ओर से गुजरात सरकार को Hactor ऐंबुलेंस डोनेट की गई है, जिसकी मदद से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ले जाया जाएगा। ऐंबुलेंस कंपनी की ओर से गुजरात सरकार में मिनिस्टर जयद्रथसिंह परमार को सौंपी गई। इस कस्टम मेड हेक्टर ऐंबुलेंस में कई लाइफ सेविंग फीचर्स दिए गए हैं और मेडिकल उपकरण दिए गए हैं। ऐंबुलेंस के लिए खास फीचर्स कंपनी ने खास तौर पर हेक्टर को ऐंबुलेंस की शक्ल में तैयार किया है और इसमें ऑटो लोडिंग स्ट्रेचर, सिलिंडर के साथ ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, पांच पैरमीटर मॉनीटर्स के साथ मेडिकल कैबिनेट जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं। ऐंबुलेंस में एक्सटीरियर लाइट बार, सायरन और ऐम्पिफायर से लेकर इनवर्टर-बैट्री और अडिशनल लाइटिंग के लिए सॉकेट्स दिए गए हैं। 100 हेक्टर किए हैंडओवर कार में पीछे मरीज के अटेंडेंट के लिए जंप सीट भी दी गई है, जो ओरिजन हेक्टर रियर सीट की आधी है। इस तरह कॉस्ट कम किया गया है। कार कंपनी की ओर से इस ऐंबुलेंस के अलावा देशभर में करीब 100 हेक्टर SUVs जरूरी सामान लाने-ले जाने के लिए सरकार को हैंड-ओवर की गईं हैं। साथ ही वेंटिलेटर कंपनी MAX के साथ मिलकर एमजी मोटर्स वेंटिलेटर बनाने पर भी काम कर रहा है।

No comments:

Post a Comment