Friday, May 1, 2020

कोरोना: नई XUV300 की लॉन्चिंग टली, यहां जानें सारे डीटेल April 30, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली महिंद्रा XUV300 स्पोर्ट्ज को कंपनी ने सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। यह महिंद्रा एक्सयूवी 300 का ज्यादा पावरफुल वर्जन है। कंपनी यह मॉडल अप्रैल में लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोविड-19 वायरस आउटब्रेक के चलते इस कार की लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी गई है। कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग के लिए नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की है। इस कार को 12 लाख रुपये से ज्यादा के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नया 1.2-लीटर T-GDI (टर्बोचार्ज्ड-गैसोलिन डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन मिलेगा। स्टैंडर्ड एक्सयूवी300 के मुकाबले इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। ज्यादा पावरफुल होगा नया इंजन महिंद्रा एक्सयूवी300 के पावरफुल वेरियंट में बीएस6 कम्प्लायंट नया 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर, डायरेक्ट-इंजेक्शन, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 130hp का पावर और 230Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सयूवी300 के मौजूदा बीएस6 कम्प्लायंट टर्बो-पेट्रोल इंजन के मुकाबले नया इंजन 20hp ज्यादा पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है। T-GDI इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। एक्सयूवी300 इस नए इंजन के अलावा अभी मिलने वाले 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध रहेगी। होंगे ये कॉस्मेटिक बदलाव कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें, तो एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज पर बॉडी ग्राफिक्स मिलेंगे। बॉडी ग्राफिक्स में फ्रंट डोर पर 'Sportz' लिखा है और इसमें रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं। ये कॉस्मेटिक बदलाव इसे स्टैंडर्ड एक्सयूवी300 से अलग बनाते हैं। इसकी कैबिन ब्लैक कलर में है। डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स और सीट्स पर रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है। इन SUV कारों को देगी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी300 की मार्केट में टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और फॉर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी। बता दें कि महिंद्रा अपनी इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने वाला है। इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 साल 2021 की दूसरी छमाही में बाजार में उतारी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment