Tuesday, January 21, 2020

मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी Futoro-E की पहली झलक, टीजर जारी January 21, 2020 at 04:25PM

नई दिल्ली डेब्यू से पहले मारुति ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Futoro-E का ऑफिशल फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। कार की पहली इमेज से यह बलेनो हैचबैक की तरह नजर आती है पर मारुति का कहना है कि यह एक SUV कूप है। इंटरनेट पर पहले से ही ऐसी चर्चा थी कि यह कार एस-प्रेसो का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी। अब फर्स्ट लुक से यह नजर आता है कि कार बलेनो पर आधारित हो सकती है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक SUV के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ऑटो एक्सपो में हो सकती है पेश मारुति की यह इलेक्ट्रिक SUV फरवरी में ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में पेश हो सकती है। वैगन आर के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है यानी कंपनी दो इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। ऑटो एक्सपो 2020 में कॉन्सेप्ट शोकेस करके मारुति को खुद को भविष्य के लिए तैयार ब्रैंड के रूप में पेश करने में मदद मिलेगी। वह भी खासकर ऐसे समय में, जब टाटा और महिंद्रा जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के लिए बड़ी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही हैं। वहीं, महिंद्रा इलेक्ट्रिक केयूवी100 और इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 पर काम कर रहा है। वैगन आर इलेक्ट्रिक की भी चल रही टेस्टिंग दूसरी ओर, लंबे समय से देश भर में इलेक्ट्रिक वैगनआर की टेस्टिंग कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment