Tuesday, January 21, 2020

KTM की नई पावरफुल बाइक, 2.99 लाख रुपये है कीमत January 21, 2020 at 02:14AM

नई दिल्ली केटीएम (KTM) ने भारत में ऐडवेंचर 390 बाइक लॉन्च की है। बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है। इस प्राइस पॉइंट पर KTM की इस पावरफुल बाइक का मुकाबला BMW G310 GS और कावासाकी वर्सेस X-300 से होगा, जिनकी कीमत क्रमशः 3.49 लाख रुपये औऱ 4.69 लाख रुपये है। KTM की इस बाइक को 2019 इंडिया बाइक वीक में पेश किया गया था। KTM 390 ऐडवेंचर, KTM 390 ड्यूक से करीब 30,000 रुपये महंगी है। बाइक में 373cc सिंगल-सिंलिडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन KTM 390 Adventure बाइक में 373cc सिंगल-सिंलिडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। KTM 390 ड्यूक में भी यही इंजन दिया गया है। बाइक का BS6 कंप्लायंट इंजन 9000rpm पर 43bhp का पावर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर फीचर दिया गया है। KTM 390 Adventure बाइक के फ्रंट में 100/90-19 और रियर में 130/80-17 मेटजेलर टूरेंस टायर दिए गए हैं। कुछ ऐसे हैं KTM की पावरफुल बाइक के स्पेसिफिकेशंस एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप के साथ आने वाले ग्लोबल मॉडल से अलग इंडिया में आई KTM 390 Adventure बाइक में नॉन-एडजस्टेबल 43mm USD फॉर्क अपफ्रंट यूनिट दिए गए हैं। बाइक के रियर मोनोशॉक सस्पेंशन एडजस्टेबल हैं। KTM 390 ड्यूक बाइक के मुकाबले नई KTM 390 Adventure बाइक लॉन्ग ट्रेवल WP सस्पेंशन (170mm अपफ्रंट और 177mm रियर) दिया गया है। अगर बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के फ्रंट वील में 320mm रोटर और 230mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा, KTM 390 Adventure बाइक में स्विचेबल ट्रांजैक्शन कंट्रोल, ऑफ-रोड ABS, कॉर्निंग ABS, ऑप्शनल टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, KTM MyRide स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुल कलर TFT डिस्प्ले स्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment