Thursday, January 16, 2020

इंतजार खत्म, आ रही MG की इलेक्ट्रिक SUV January 16, 2020 at 12:14AM

नई दिल्लीMG ZS EV भारत में 27 जनवरी को लॉन्च होगी। शुरुआती एक हजार ग्राहकों के लिए यह इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध होगी। यह भारत में एमजी की पहली इलेक्ट्रिक कार और हेक्टर के बाद कंपनी की दूसरी कार है। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग चालू है। कंपनी की बेवसाइट और चुनिंदा डीलरशिप पर 50 हजार रुपये में इसे बुक किया जा सकता है। एमजी जेडएस ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 141 bhp का पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। चार्जिंगएमजी जेडएस ईवी की लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। फीचर्सहेक्टर एसयूवी की तरह जेडएस ईवी में भी फीचर्स की लंबी लिस्ट होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री/गो, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 17-इंच अलॉय वील्ज और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप वेरियंट में पैनोरमिक सनरूफ, लेदर फिनिश सीट्स, पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर प्योरिफायर और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: सेफ्टी एमजी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो वेरियंट- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में आएगी। दोनों वेरियंट में ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, 6-एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर्स फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। कीमत एमजी जेडएस ईवी की कीमत 22 लाख रुपये के आसपास रखे जाने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक से होगी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment