नई दिल्ली अपनी 350सीसी वाली बाइक्स को एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। अपडेटेड कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है, जहां से बाइक की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि बीएस6 इंजन के अलावा अपडेटेड में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। अपडेटेड क्लासिक 350 में अलॉय वील्ज, फ्यूल टैंक पर नए रेड व गोल्ड डेकल्स और इंजन व वील्ज पर मैट ब्लैक फिनिश दी गई है। लीक तस्वीरों में क्लासिक 350 के पीछे ब्लैक कलर की एक और क्लासिक मोटरसाइकल दिख रही है। पीछे दिख रही बाइक में अलग टैंक ग्राफिक्स हैं, जिससे माना जा रहा है कि यह दूसरी बाइक अपडेटेड क्लासिक 500 हो सकती है। कॉस्मेटिक बदलावों को छोड़कर अपडेटेड क्लासिक 350 काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह है। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलेंगे। फ्रंट में ट्विन फोर्क और रियर में शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। मौजूदा मॉडल की तरह बीएस6 क्लासिक 350 में भी हैलोजन लाइट्स के साथ स्टैंडर्ड हेडलैम्प, टेललैम्प और दो अलग-अलग सीट्स मिलेंगे। पावर क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 346cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 5250 rpm पर 19.8bhp का पावर और 4000 rpm पर 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। उम्मीद है कि बीएस6 वर्जन में भी इंजन का आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही रहेगा। पढ़ें: न्यू-जेनरेशन क्लासिक रेंज पर भी काम कर रही कंपनी बता दें कि यह बाइक क्लासिक 350 का फेसलिफ्ट वर्जन है, जो मौजूदा जेनरेशन मॉडल है। इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी न्यू-जेनरेशन क्लासिक रेंज पर भी काम कर रही है। नए जेनरेशन वाली क्लासिक बाइक्स की टेस्टिंग के दौरान की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई क्लासिक बाइक की स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से अलग होगी। साथ ही इनमें लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे। न्यू-जेनरेशन क्लासिक बाइक साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment