Wednesday, January 1, 2020

होंडा ला रहा नया ऐक्टिवा स्कूटर, जानें खास बातें January 01, 2020 at 12:49AM

नई दिल्ली लंबे समय से देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला है। अब कंपनी ऐक्टिवा का नया मॉडल ला रही है। नाम से आने वाला नया मॉडल 15 जनवरी को लॉन्च होगा। यह स्कूटर मौजूदा Activa 5G को रिप्लेस करेगा। के मुकाबले नए स्कूटर की डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही स्कूटर में मैकेनिकल अपग्रेड भी होंगे। 6जी में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। यह नया स्कूटर बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आएगा। इसमें 109.19cc वाले इंजन का BS6 वर्जन होगा, जो 7.96PS का पावर और 9Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में नए आइडल स्टॉप सिस्टम के साथ फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी भी मिलने की उम्मीद है। ऐक्टिवा 6जी स्कूटर में कुछ फीचर्स बीएस6 ऐक्टिवा 125 वाले दिए जा सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी दिए जाने की उम्मीद है। इस फीचर से आप अपने स्मार्टफोन के म्यूजिक, मेसेज, कॉल और कॉन्टैक्ट्स को ऐक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा स्कूटर में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए जाने की उम्मीद है। फीचर्स ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का लुक भी अलग होगा। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ नए डिजाइन के एलईडी हेडलैम्प होंगे। स्कूटर पर नए बॉडी ग्राफिक्स, नए स्टाइल का फ्रंट ऐप्रन, साइड बॉडी पैनल्स पर क्रोम और नए साइड टर्न इंडिकेटर्स होंगे। इसके वील्ज 12-इंच के होंगे। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। सेफ्टी के लिए स्कूटर CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस होगा। पढ़ें: कीमत नए ऐक्टिवा 6जी की कीमत ऐक्टिवा 5जी से 5-8 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। ऐक्टिवा 5जी की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 56 हजार रुपये है।

No comments:

Post a Comment