Friday, December 4, 2020

Sonet, Venue समेत अन्य कारों को टक्कर देने आ रही है Citroen C21, दिखी झलक December 04, 2020 at 05:24PM

नई दिल्ली।फ्रांस के पॉप्युलर कार मेकर पीएसए ग्रुप (Groupe PSA) की भारत में जोरदार एंट्री होने वाली है और आने वाले समय में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के साथ ही प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में भी इस ग्रुप की कारें लॉन्च होने वाली है। हाल ही में पीएमए ग्रुप की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोन सी21 (Citroen C21) की झलक भारतीय सड़कों पर दिखी। सिट्रॉन 21 पूरी तरह मेड इन इंडिया कार होगी, जिसकी टक्कर Kia Sonet, Hyundai Venue, Tata Nexon, Nissan Magnite, Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Vitara Brezza समेत कई पॉप्युलर कारों से होगीये ये भी पढ़ें- आने वाली हैं ये नई कारेंCitroen C21 डिजाइन और पावर में काफी अलग होने वाली है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ्रांसीसी कंपनी की यह कार किआ सेल्टॉस और सॉनेट के साथ ही एमजी की कारों की तरह ही भारत में अपना जलवा बिखेर सकती है। Citroen C21 अगले साल यानी 2021 में मार्च-जून के बीच लॉन्च हो सकती है। सिट्रोन सी21 के अलावा पीएसए ग्रुप की एक और धांसू कार भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है, जिसका नाम Citroen C5 Aircross है। यह प्रीमियम SUV सेगमेंट की कार होगी, जिसकी भारत में मौजूदा प्रीमियम एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- डिजाइन और स्टाइलभारतीय सड़कों पर दिखी Citroen C21 डिजाइन, स्टाइल और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त दिखती है। डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में Split LED हैडलैंप्स और LED DRLs क्रोम स्ट्रिप्स से जुड़े हैं। वहीं इसके फॉग लैंप्स क्रोम सराउंडिंग्स के साथ फ्रंट बंपर से जुड़े हैं। इस कार में अलॉय व्हील्स लगी है। सिट्रोन सी21 को डुअल टोन में लॉन्च किया जाएगा। मिड साइज की यह एसयूवी काफी स्पोर्टी दिखती है। ये भी पढ़ें- इंजन ऑप्शनCitroen C21 की इंजन क्षमता की बात करें तो खबरें आ रही हैं कि इसे पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है, जिसमें पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट से लैस होगा, जो 130 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। वहीं इसे 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। पीएसए ग्रुप की मानें तो आने वाले समय में सिट्रोन सी21 का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 30kWh की बैटरी लगी होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को Citroen CC21 नाम दिया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment